पेंटिंग व टेराकोटा कला पर कार्यशाला का होगा आयोजन

शनिवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में कला एवं संस्कृति विभाग के तरफ से आगामी कार्य योजना को लेकर बैठक हुई.बैठक में जिला पदाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अलग-अलग विधाओं का समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये ताकि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इससे लाभान्वित किया जा सके. इसी क्रम में वीएमएचइ इंटर कॉलेज के खेल भवन में सात जुलाई को पेंटिंग कला एवं दिनांक 13 जुलाई को टेराकोटा कला पर आधारित कार्यशाला का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:55 PM
an image

सीवान.शनिवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में कला एवं संस्कृति विभाग के तरफ से आगामी कार्य योजना को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अलग-अलग विधाओं का समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये ताकि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इससे लाभान्वित किया जा सके. इसी क्रम में वीएमएचइ इंटर कॉलेज के खेल भवन में सात जुलाई को पेंटिंग कला एवं दिनांक 13 जुलाई को टेराकोटा कला पर आधारित कार्यशाला का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया. जिससे जिला में छात्र-छात्राओं के बीच कलात्मक अभिरूचि का विकास हो सके.उक्त दोनों तिथियों में आंबेदकर आवासीय विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 25-25 छात्राओं को उक्त कार्यशाला में सम्मिलित कराने हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी , जिला शिक्षा पदाधिकारी , डीपीओ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version