पेपर लीक पर सख्त कानून बने: आरवाइए

सीवान. बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन सिसवन, रघुनाथपुर, आंदर, दरौली व गुठनी में जनसभा किया गया. इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि नयी शिक्षा नीति हो या रोजगार विहीन विकास का कॉरपोरेट–परस्त आर्थिक मॉडल, शिक्षा–रोजगार पर सरकारी नीतियों के हमले से तो हम जूझ ही रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 9:37 PM

प्रतिनिधि, सीवान. बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन सिसवन, रघुनाथपुर, आंदर, दरौली व गुठनी में जनसभा किया गया. इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि नयी शिक्षा नीति हो या रोजगार विहीन विकास का कॉरपोरेट–परस्त आर्थिक मॉडल, शिक्षा–रोजगार पर सरकारी नीतियों के हमले से तो हम जूझ ही रहे हैं. बीपीएससी मामले ने फिर साबित कर दिया है कि सरकार के संरक्षण में बिहार में शिक्षा–परीक्षा–बहालियों पर माफिया तंत्र का कब्जा है. देश में 80 से ज्यादा बड़ी प्रतिस्पर्धा परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं. बिहार इसका एक बड़ा केंद्र बना हुआ है. विरोध की आवाजों को कुचल देने पर सरकार आमादा है. आइसा जिला सचिव प्रिंस और जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र ने कहा कि शिक्षा–परीक्षा माफिया तंत्र, पेपरलीक पर सख़्त कानून बनाने, सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग व्यवस्था बंद कर रिक्त पदों पर स्थाई बहाली करे. बिहार के नौकरियों में 70 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करें. बिहार में युवा आयोग का गठन करें व सभी बेरोजगारों को पांच हजार बेरोजगारी भत्ता देें. जिला उपाध्यक्ष विशाल यादव ने कहा कि छात्र-युवाओं में स्थाई नौकरी के बजाय ठेकाप्रथा पर बहाली और बिहार में लगातार हो रहे परीक्षाओं में पेपर लीक और अनियमितता से छात्र – युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है. बिहार में कल – कारखाने, उद्योग-धंधा नहीं है. युवा संगठन आरवाईए जिला कमेटी सदस्य सुनील पासवान और सतेंद्र यादव ने कहा कि 2 मार्च को पटना में छात्र नौजवानों का महाजुटान होगा. बिहार की डबल इंजन की सरकार लगभग 20 वर्षों से छात्र – युवाओं को ठगने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version