पेयजल के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रखंड के कोडारी कला पंचायत में नल जल योजना वर्षों से ठप है. नल जल योजना के चालू नहीं होने से पंचायत के कई वार्ड के लोगों को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल रहा है. रविवार को वार्ड संख्या 9 ग्राम रामा छपरा के ग्रामीणों ने नल जल के टंकी के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया.
संवाददाता दरौंदा. प्रखंड के कोडारी कला पंचायत में नल जल योजना वर्षों से ठप है. नल जल योजना के चालू नहीं होने से पंचायत के कई वार्ड के लोगों को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल रहा है. रविवार को वार्ड संख्या 9 ग्राम रामा छपरा के ग्रामीणों ने नल जल के टंकी के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सबसे पहले नलजल योजना को चालू करने के लिए वार्ड सदस्य मनीषा देवी के माध्यम से पंचायत के मुखिया सर्फुद्दीन अंसारी को चालू करने के लिए कहा था. जब उनके द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया तो ग्रामीण हस्ताक्षर युक्त आवेदन 22 अक्टूबर को बीडीओ एवं बीपीआरओ दरौंदा को देकर अवगत कराया गया था. आवेदन देने के बाद भी न ही जांच हुआ और न ही चालू किया गया. वार्ड 09 में दो नलजल की टंकी है. दोनों में से कोई भी चालू नहीं है. जो दलित बस्ती में है वहां आज कई वर्षों से बंद है. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे पास जमीन नहीं है जिससे कि घर के आस पास नलकूप लगवा सके. नल जल से ही हमलोगों का काम चलता था. अब बंद हो जाने से दूसरे के घर से पानी लाकर अपने घर का काम चलाते है. प्रदर्शन करने वाले में धनपत मांझी, स्वामीनाथ मांझी, जलेश्वर मांझी, कृष्णा कुमार मांझी, जनार्दन मांझी, विजय कुमार मांझी, अजय कुमार मांझी, अजीत कुमार मांझी, विशाल कुमार बैठा, रामकृपाल साह, प्रमोद कुमार सिंह, दीपांजल पाठक, गोदनी देवी, कांति देवी, मीरा देवी, सम्मुखा देवी, गिरजा देवी, गायत्री देवी, बिंदु देवी सहित अन्य लोग ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है