11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से तीन मकान हुए ध्वस्त , फायरमैन की भी गयी जान

नौतन बाजार में एक तीन मंजिले मकान में लगी आग से पूरा मकान ध्वस्त हो गया.इसमें आग बुझाते हुए एक फायरमैन की दबकर मौके पर ही मौत हो गयी.घटना बुधवार के अहले सुबह की है.एक ही मकान में आरा मशीन व फर्नीचर की दुकान थी.आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

सीवान.नौतन बाजार में एक तीन मंजिले मकान में लगी आग से पूरा मकान ध्वस्त हो गया.इसमें आग बुझाते हुए एक फायरमैन की दबकर मौके पर ही मौत हो गयी.घटना बुधवार के अहले सुबह की है.एक ही मकान में आरा मशीन व फर्नीचर की दुकान थी.आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरा मशीन के संचालक व फर्नीचर व्यवसायी पप्पू प्रसाद के दुकान व मकान में बुधवार की अहले सुबह तीन बजे के आसपास अचानक आग लग गई.जिसके चपेट में एक दमकलकर्मी आ गया. किसी तरह उसे खींचकर बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. मृत दमकल कर्मी की पहचान भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी रविकांत मंडल के रूप में की गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. और पोस्टमार्टम कराया गया. दो और मकान हुए ध्वस्त पप्पू प्रसाद का महान जैसे ही ध्वस्त हुआ कि उनके साथ साथ मकान के बगल के रामाशंकर प्रसाद तथा संतोष प्रसाद के मकानों को भी अपनी जद में ले लिया और वो दोनों मकान भी ध्वस्त हो गये. आग से ध्वस्त हुए तीनों मकानों में क्षति का अंदाजा करोड़ों में लगाया जा रहा है. नौतन पुलिस सहित अनुमंडल पुलिस अधिकारी रहे मुस्तैद दुकान में लगी भीषण आग की सूचना पाकर मैरवां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत प्रताप सिंह चौहान , नौतन पुलिस , मैरवा पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अपने नेतृत्व में आग पर काबू पाने के प्रयास में भाग दौड़ करते देखे गए. इस दौरान स्थानीय अंचलाधिकारी शशि कुमारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना भी मौजूद रहीं. पुलिस ने कुचायकोट मैरवा मुख्य मार्ग पर की बैरिकेडिंग घटना की सूचना पाकर आसपास के विभिन्न गांवों से लोग पहुंचे और काफी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे संभावित खतरे एवं आग बुझाने में उत्पन्न हो रहे व्यवधान को देखते हुए पुलिस द्वारा घटनास्थल के पास कुचायकोट मैरवा मुख्य मार्ग पर बैरिकेटिंग करनी पड़ी. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा , प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार पांडे, उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं नौतन के पूर्व मुखिया कृष्ण प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की स्थिति का जायजा लेते हुए प्रशासन से अग्नि पीड़ितों हर संभव मदद करने की मांग की. दमकल का पानी खत्म नहीं होता तो हो सकता था बड़ा हादसा आग को बुझाने में दमकल कर्मियों के साथ-साथ आसपास के स्थानीय लोगों की भी जान जाने का खतरा बढ़ गया था. आग बुझाने के क्रम में दमकल कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अग्निशमन के पानी के सहारे आग बुझाने में लगे हुए थे. तभी अग्निशमन का पानी बीच में ही खत्म हो गया, जिससे आसपास के लोग इधर-उधर होने लगे.तभी मकान ध्वस्त होकर गिर पड़ा और दमकल कर्मी उसकी चपेट में आ गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अगर दमकल गाड़ी का पानी खत्म नहीं हुआ होता तो वहां से आसपास के लोग नहीं हटते और और दर्जनों लोगों की जान जाने चली जाती. आग बुझाने में आधा दर्जन लोग हुए घायल भीषण आग को बुझाने के क्रम में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में दुर्गेश कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, रामबाबू कुमार आदि शामिल है. इन लोगों में किसी के हाथ में तो किसी के पैरों में तथा किसी के कंधों में चोटें आई हैं. सभी घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. पटना से पहुंचे अग्निशमन डीआइजी ने लिया जायजा नौतन बाजार में हुई आगलगी की घटना की जानकारी के बाद अग्निशमन डीआइजी मृत्युंजय कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे.जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों और पदाधिकारियों से लिया. डीआइजी पुलिस केंद्र स्थित अग्निशमन कार्यालय पहुंचे. जहां जवान को गार्ड ऑफ ऑनर की प्रक्रिया पूरा करते हुए अंतिम सलामी दी गई.जिसके बाद अग्निशमन कर्मी शव को भागलपुर लेकर चले गये. अग्निशमन डीआईजी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा एक जवान की घटनास्थल में मौत हो गई है. जिसे शहीद का दर्जा दिलाई जायेगी. जो मुआवजा दिया जाता है उसे जल्द ही दे दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें