फायरिंग में बाल-बाल बचे पोखरा पंचायत के मुखिया

पोखरा पंचायत के मुखिया रत्नेश्वर यादव पर शनिवार को जानलेवा हमला किया गया है. हमले में बाल-बाल बचे मुखिया को जान से मारने की धमकी दी गई है. घटना की प्राथमिकी मुखिया ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:59 PM

महाराजगंज. थानाक्षेत्र के पोखरा पंचायत के मुखिया रत्नेश्वर यादव पर शनिवार को जानलेवा हमला किया गया है. हमले में बाल-बाल बचे मुखिया को जान से मारने की धमकी दी गई है. घटना की प्राथमिकी मुखिया ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. थाने को दिए अपने आवेदन मुखिया ने बताया है कि शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे मैं अपने परिवार के साथ घर पर बैठा था.तभी मेरे ही गांव के केशव यादव के पुत्र निरंजन कुमार उर्फ गोलू कुमार व बबलू कुमार, रामजी यादव के पुत्र मुकेश यादव आकर गली गलौज करने लगे. उनमें से निरंजन कुमार उर्फ गोलू कुमार ने जान से मारने की नीयत से कट्टा से फायरिंग कर दिया. जान बचाने के लिए हमलोग घर में छिप गये. जाते वक्त निरंजन उर्फ गोलू यादव ने जान से मारने की धमकी दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि मुखिया को जान से मारने की धमकी के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई में लगी हुई है. दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी प्रखंड के पोखरा पंचायत के मुखिया प्रखंड के पोखरा पंचायत के मुखिया रत्नेश्वर यादव पर हमले के मामले में दूसरे पक्ष की ओर से महिला प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें मुखिया व उनके परिजनों को आरोपित किया गया है.थाने में दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि शुक्रवार को तीन बजे मैं अपने भतीजा निरंजन कुमार के साथ महाराजगंज से घर लौट रहे थी. मुखिया रत्नेश्वर यादव के घर के सामने पहुंची. तभी मुखिया ने अपने परिजनों के साथ अचानक हमला कर दिया. जिससे मैं व मेरा भतीजा बुरी तरह से घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version