12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कराने में मुखिया की अहम भूमिका

फाइलेरिया से बचाव के लिए 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत होनी है. कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारियों में जुटा है. स्वास्थ्य विभाग शिक्षा, पंचायती राज, जीविका, ग्रामीण विकास, आइसीडीएस एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर रहा है.

संवाददाता ,सीवान. फाइलेरिया से बचाव के लिए 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत होनी है. कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारियों में जुटा है. स्वास्थ्य विभाग शिक्षा, पंचायती राज, जीविका, ग्रामीण विकास, आइसीडीएस एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर रहा है. अभियान के दौरान लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जायेगा. सर्वजन दवा सेवन अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य व सरपंचों को भी शामिल किया गया है. बसरकार व जनता के बीच में मुखिया व पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि एक मजबूत कड़ी के रूप में काम करते हैं. सरकार ने इस बार मुखिया को एमडीए राउंड में सहभागिता देने पर जोर दिया है, ताकि गांवों में सामुदायिक स्तर पर लोग फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन के प्रति जागरूक और प्रेरित हो सकें. सभा कर होगी प्रचार प्रसार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर पंचायती राज विभाग समेत सभी सहयोगी विभागों व संस्थानों को पत्र जारी किया है. उन्होंने जिला स्तर पर पंचायती राज विभाग के कार्य व अपेक्षाएं स्पष्ट की है. जारी पत्र के अनुसार पंचायतों में मुखिया द्वारा पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लोगों को 10 अगस्त से शुरू होने वाले एमडीए अभियान के बारे में सूचना प्रदान करेंगे. ग्राम सभा का आयोजन कर फाइलेरिया रोधी दवा सेवन के बारे में प्रचार प्रसार करेंगे. इस बार मुखिया स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर पंचायत में एमडीए राउंड की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा वार्डों में एमडीए राउंड के दौरान सभी जनप्रतिनिधि आशा और दवा सेवन कराने वाली टीम का सहयोग भी करेंगे. सदर प्रखंड के बलेथा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार ने बताया कि एमडीए अभियान के दौरान पंचायत के मुखिया अपनी पंचायत के लोगों को जागरूक कर दवा सेवन के लिए प्रेरित करेंगे. पंचायत के मुखिया , ग्राम स्तर पर जागरूक अभियान चलायेंगे. पंचायतों को फाइलेरिया मुक्त बनाने में योगदान देना हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें