छितौली में फंदे से लटका मिला मजदूर का शव

सीवान. सोमवार को जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका हुआ एक मजदूर का शव पुलिस ने बरामद किया. शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:14 PM

सीवान. सोमवार को जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका हुआ एक मजदूर का शव पुलिस ने बरामद किया. शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव बीन टोली निवासी मुख्तार प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र शैलेश प्रसाद के रूप में की है. मृतक का भाई काशीनाथ ने बताया कि शैलेश मजदूरी करता था.प्रतिदिन घर से सीवान काम करने के लिए जाता था. रविवार को भी घर से काम करने के लिए निकला था. संध्या तक प्रतिदिन घर पहुंच जाता था.लेकिन घर नहीं पहुंचा.घर नहीं पहुंचने पर परिजन काफी परेशान हो गए.रात भर काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल सका. सोमवार को छितौली गांव में ग्रामीणों ने बगीचे में एक पेड़ के सहारे रस्सी के गले में लगे फंदे के साथ लटकता हुआ युवक का शव देखा.वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया.सुबह में पुलिस ने फोन करके सूचना दी कि शैलेश का शव बरामद हुआ है.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया. सदर अस्पताल में तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. परिजनों ने शैलेश की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए रस्सी से पेड़ पर लटका देने आरोप लगाया है. हालांकि इस संबंध में गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version