फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव

जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा में संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने 10वीं का छात्रा नेहा (17)का शव शीशम के पेड़ से लटका हुआ बरामद किया. घटना के संबंध में किशोरी के पिता ने बताया कि गुरुवार की रात तकरीबन नौ बजे वह घर से शौच के लिए निकली. काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो हमलोग ने उसके फोन पर संपर्क करने की कोशिश किया. लेकिन फोन बंद आ रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 3:43 PM

सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा में संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने 10वीं का छात्रा नेहा (17)का शव शीशम के पेड़ से लटका हुआ बरामद किया. घटना के संबंध में किशोरी के पिता ने बताया कि गुरुवार की रात तकरीबन नौ बजे वह घर से शौच के लिए निकली. काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो हमलोग ने उसके फोन पर संपर्क करने की कोशिश किया. लेकिन फोन बंद आ रहा था. जिसके बाद सुबह लोग खेतों में शौच करने गए तो देखा कि घर से 200 मीटर दूर शीशम के पेड़ से दुपट्टा के सहारे बेटी का शव फंदे से लटक रही है. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. इधर पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. शव जैसे ही नथनपुरा पहुंचा, सबकी आंखे नम हो गई और सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. किशोरी के पिता ने बताया कि पिछले एक साल पहले भी गांव के एक लड़का से कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद हमलोग ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया था. जहां पुलिस ने समझौता करा दिया था. इधर इस घटना के बाद तरह तरह की चर्चाएं चल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस पेड़ से शव लटक रहा था, उस पेड़ पर वह चढ़ कर कैसे आत्महत्या कर लेगी. वह पेड़ चढ़ने लायक भी नहीं है. वहीं स्थानीय लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि युवती ने आत्महत्या की है या उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया है. यह मामला जांच का विषय है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि युवती का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. किसी बात को लेकर दोनों के बीच दो-तीन दिनों से कहासुनी चल रही थी. इसके बाद प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इसमें दोषी पाए जाने वाले युवक एवं उसके सहयोगी साथियों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version