सीवान. समाहरणालय सभागार में शनिवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में अपराध की घटनाओं में कमी लाने और नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया. एसपी ने अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का सख्त निर्देश दिया. मीटिंग में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर घंटों मंथन हुआ. एसपी ने बताया कि अपराध गोष्ठी में विगत माह के कांडों की समीक्षा की गई. समीक्षोपरांत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिए गए. बताया कि 48 घंटे की वैधानिक अवधि के अंदर आइ-रेड पोर्टल में एक्सीडेंटल कांडों की प्रविष्टि करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. कुर्की के सही ढंग से निष्पादन के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए. गृहभेदन व चोरी जैसी घटनाओं को रोकने हेतु कार्य योजना के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए. तीन सौ दिनों एवं उससे ज्यादा समय से लंबित कांडों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. शराब बरामदगी हेतु प्रभावी छापेमारी करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए. मौके पर डीएसपी रक्षित विपिन नारायण शर्मा, यातायात डीएसपी शैलेश प्रीतम, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, एसडीपीओ मैरवा अजीत कुमार सिंह चौहान, नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, महादेवा थानाध्यक्ष कुंदन पांडेय, सराय थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार, जीबी नगर, हुसैनगंज, जीरादेई सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है