फोकानिया की परीक्षा के पहले दिन 106 अनुपस्थित
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में फोकानिया व मौलवी की परीक्षा मुख्यालय स्थित बने पांच केंद्रों पर सोमवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फोकानिया व मौलवी की परीक्षा में 2414 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इसमें 2308 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 106 अनुपस्थित रहे.
सीवान. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में फोकानिया व मौलवी की परीक्षा मुख्यालय स्थित बने पांच केंद्रों पर सोमवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फोकानिया व मौलवी की परीक्षा में 2414 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इसमें 2308 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 106 अनुपस्थित रहे. परीक्षा मे कहीं से भी कदाचार की सूचना नहीं है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह परीक्षा नियंत्रक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शहर के दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल, इस्लामिया हाईस्कूल, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, ब्रजकिशोर उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज व डीएवी हाईस्कूल सह इंटर कालेज में परीक्षा आयोजित की गई. साेमवार को फोकानिया की प्रथम पाली में दिनीयात प्रथम व द्वितीय पाली में दिनीयात द्वितीय विषय की परीक्षा ली गई. वहीं मौलवी कला संकाय, विज्ञान, वाणिज्य के लिए प्रथम पाली में दिनीयात प्रथम व दूसरी पाली में दिनीयात द्वितीय विषय की परीक्षा आयोजित हुई. जबकि मौलवी इस्लामियत के पहली पाली में इस्लामिक इतिहास व दूसरी पाली में इस्लामी सियासियात व एकतेसाहिदयात विषय की परीक्षा हुई. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी. परीक्षार्थियों की गहनतापूर्वक जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई. इसमें 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए दिया गया. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है