बसंतपुर. बसंतपुर थानाक्षेत्र के बलथरा बाजार के समीप सोमवार को पिकअप व बाइक की हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सारण जिले के मशरक थानाक्षेत्र के हरपुर जान निवासी बेंचू प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार (22) बताया जाता है. दुर्घटना के तुरंत बाद सोहिलपट्टी में बैंक चेकिंग में गए थाना के एएसआइ रवींद्रनाथ तिवारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने दीपक को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम में सिवान भेज दिया. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक बलथरा बाजार हो कर जा रहे थे. तभी बाइक व पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार अन्य दो युवक घायलावस्था में मौके से भाग गए. जिनका इलाज किसी निजी क्लीनिक में कराए जाने की चर्चा है. सूचना पर बसंतपुर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन व शुभचिंतकों ने बताया कि दीपक कुमार अपने दो साथियों को बसंतपुर छोड़ने के लिए एक बाइक पर सवार हो कर जा रहा था. तभी बलथरा के समीप उसकी बाइक की टक्कर एक पिकअप से हो गई. जिसमे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. अस्पताल पहुंचे परिजन युवक के शव को देख विलाप करने लगे. मृतक अभी अविवाहित था. दुर्घटना में बाइक व पिकअप के क्षतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है.
पिकअप की टक्कर में युवक की गयी जान
बसंतपुर. बसंतपुर थानाक्षेत्र के बलथरा बाजार के समीप सोमवार को पिकअप व बाइक की हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement