पिकअप की टक्कर से कार चालक की मौत

सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव के समीप सोमवार की सुबह लगभग छह बजे पिकअप व टाटा हैरियर कर की आमने-सामने की टक्कर में कार चालक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:12 PM

सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव के समीप सोमवार की सुबह लगभग छह बजे पिकअप व टाटा हैरियर कर की आमने-सामने की टक्कर में कार चालक की मौत हो गई. टक्कर के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ हो गई. भीड़ में शामिल कुछ लोगों की नजर जैसे ही कार में गई तो देखा कि कार में भारी मात्र में शराब है. लोग कार से शराब लेकर भागने लगे. तभी इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से 180 एमएल के चार सौ बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया. वहीं पुलिस ने कार से चालक को गंभीर स्थिति में बरामद कर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई. मृत चालक की पहचान छपरा जिला के मांझी थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी अनिल यादव के रूप में हुई. इस मामले में मुफस्सिल थाना के पुअनि राजन कुमार ने प्राथमिकी कराया है. मिली जानकारी अनुसार बिना नंबर की काले रंग की कार का चालक तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाकर शहर के तरफ जा रहा था. इसी बीच शहर की तरफ से आ रही मिनी ट्रक में सामने से टक्कर मार दी. इससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी बीच आसपास के लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे. कार के पीछे वाले सीट के नीचे से चार सौ बोतल शराब बरामद हुआ. बरामद शराब के संबंध में कार चालक ने कुछ नहीं बताया. पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि आमने-सामने मिनी ट्रक व कार की टक्कर में कार चालक की मौत हो गई. कार से चार सौ बोतल शराब हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version