सीवान: दरौदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई.मृतक मछौती गांव निवासी हरिशंकर माझी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह तकरीबन 10 बजे हरिशंकर माझी और उनके छोटे भाई सुभाष मांझी एक बाइक पर सवार होकर एकमा बाजार करने गए थे .वापस लौटने के दौरान सुभाष माझी बाइक चला रहा था जबकि हरिशंकर माझी पीछे बैठा हुआ था. दोनों धनौती गांव के समीप पहुंचे थे तब तक एकमा के तरफ से आ रही पिकअप ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी. जिसमें हरिशंकर माझी और सुभाष माझी गंभीर रूप से घायल हो गये .जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इसके बाद से परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे. जहां मंगलवार की दोपहर हरिशंकर माझी की मौत हो गई जबकि सुभाष माझी अभी इलाजरत हैं .हरिशंकर के मौत के बाद परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इधर जैसे ही मौत की सूचना हरिशंकर माझी के परिजनों को लगी कि परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था हरिशंकर हरिशंकर माझी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. जिसकी दो पुत्री और एक पुत्र हैं. इधर जैसे ही बच्चों को अपने पिता की मौत की सूचना मिली की अपने पिता की याद में बार-बार रोते रोते अचेत हो जा रहे थे. वही मंगलवार की देर संध्या हरिशंकर प्रसाद के पैतृक गांव में शव पहुंचते ही सभी की आंखें नम हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है