16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप ने किशोर को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत, सड़क जाम

सोमवार को जामो बाजार थाना क्षेत्र की हेतीमपुर पंचायत के मांझी-बरौली हाइवे पर भलुईं गांव में तेज रफ्तार से जामो बाजार की तरफ से जा रहे पिकअप ने किशोर को कुचल दिया.जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने पिकअप को तो अपने कब्जे में ले लिया.लेकिन पिकअप का ड्राइवर भागने में सफल रहा. मरनेबाला किशोर मुन्ना आलम(11) जामो थाना क्षेत्र के भलुई गांव निवासी नेसार अहमद के पुत्र है.

संवाददाता,सीवान. सोमवार को जामो बाजार थाना क्षेत्र की हेतीमपुर पंचायत के मांझी-बरौली हाइवे पर भलुईं गांव में तेज रफ्तार से जामो बाजार की तरफ से जा रहे पिकअप ने किशोर को कुचल दिया.जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने पिकअप को तो अपने कब्जे में ले लिया.लेकिन पिकअप का ड्राइवर भागने में सफल रहा. मरनेबाला किशोर मुन्ना आलम(11) जामो थाना क्षेत्र के भलुई गांव निवासी नेसार अहमद के पुत्र है. घटना की ख़बर सुनते ही ग्रामीण मांझी-बरौली हाइवे पर किशोर का शव रखकर सड़क जाम कर दिया व प्रदर्शन शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने आरोप लगाया कि जामो बाजार थाना पुलिस कभी भी वाहन जांच नहीं करती है. बाजार से वाहन तेज गति गुजरते हैं, लेकिन पुलिस रफ्तार पर कंट्रोल लगाने की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाता है. बताया जाता है कि नेसार अहमद काफी गरीब हैं. नेसार की छह संतानों में पांच लड़कियां है व मुन्ना आलम सबसे छोटा था. नेसार अहमद बच्चे को ट्यूशन पढ़ाकर घर का खर्चा चलाते हैं. पुत्र मुन्ना की मौत से परिजनों की चीख-चीत्कार से पूरा गांव गमगीन है. आक्रोशित ग्रामीणों करीब दो घंटे तक मांझी-बरौली हाइवे मेन रोड लकड़ी जलाकर जाम रखा.महाराजगंज के इंस्पेक्टर,जामो थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष व जिला पार्षद पुत्र वरुण सिंह के समझाने बुझाने व मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम हट सका. पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,सीवान भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें