16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोल पर काम कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत

थाना क्षेत्र के बकुलारी गांव में शनिवार की सुबह बिजली के खंभे पर काम करने दौरान करेंट लगने से युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि सोहगरा घाट निवासी 38 वर्षीय जितेंद्र मद्धेशिया बकुलारी गांव में पुलिया के समीप बिजली के खंभे पर काम कर रहा था.

गूठनी. थाना क्षेत्र के बकुलारी गांव में शनिवार की सुबह बिजली के खंभे पर काम करने दौरान करेंट लगने से युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि सोहगरा घाट निवासी 38 वर्षीय जितेंद्र मद्धेशिया बकुलारी गांव में पुलिया के समीप बिजली के खंभे पर काम कर रहा था. उसी दौरान करेंट लगने से युवक जमीन पर गिर पड़ा. युवक को जमीन पर गिरा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की वह खून से लथपथ हालत में सड़क पर तड़प रहा है. ग्रामीणों ने उसके पहचान के बाद सूचना उसके परिजनो को फोन पर दिया. सूचना मिलने के बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे.और उसे गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंचे.जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआई संतोष राम घटना की जानकारी लिया. परिजनों के रुदन से माहौल हुआ गमगीन परिजनों के विलाप से घर परिवार सहित पूरे मुहल्ला का माहौल गमगीन हो गया. उसके परिवार में उसकी पत्नी आरती देवी, माता फूलकुमारी देवी के आलावे एक बेटा लड्डू (6) और एक बेटी आस्था (4) वर्ष शामिल हैं. उसकी पत्नी उसे बार बार याद करके बेहोश हो जा रही थी. जिसको संभालने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग लगे हुए थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था. मौके पर मुखिया रणजीत कुशवाहा, बैजनाथ चौधरी, बुच्चा सिंह, राजनाथ राम, विशेंद्र बैठा, श्री राम मद्धेशिया समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें