छापेमारी कर कुख्यात शराब माफिया को पुलिस ने दबोचा

मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर के बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ जारी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:03 PM

गुठनी. मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर के बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ जारी है. शराब माफिया की पहचान देवरिया जिले के जंजीरहा गांव निवासी व ग्राम प्रताप छापर प्रधान अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह के रूप में हुयी है.

मैरवा टू एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब माफिया के ऊपर गुठनी थाना सहित सीमावर्ती थानों में करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि अजीत सिंह मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर के समीप पुराने पेट्रोल पंप के पास मौजूद है. उन्होंने बताया कि मैरवा प्रभाग इंस्पेक्टर मुकेश झा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद गठित टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर शराब माफिया अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर कई मामले दर्ज हैं. सीवान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले का सबसे बड़ा शराब माफिया माने जाने वाला शातिर अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस को लंबे समय से जड़ी सिंह की तलाश थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछा रखा था, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version