तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार सहित किया गिरफ्तार

सराय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव स्थित हाई स्कूल के मुख्य गेट के सामने लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 10:29 PM

सीवान. सराय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव स्थित हाई स्कूल के मुख्य गेट के सामने लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में जीबी नगर थाना क्षेत्र के शंभोपुर निवासी आमिर सोहेल, नूर मोहम्मद अली एवं रफी अहमद शामिल है. पुलिस ने पकड़े गए के पास से एक चोरी की बाइक, एक लोडेड रिवाल्वर, दो 9 एमएम,6 गोली 7.65 केएफ लिखा, एक लोडेड मैगजीन, एक बटन चाकू व एक मोबाइल को बरामद किया है. पुलिस ने तीनों अपराधियों से पूछताछ कर बुधवार को जेल भेज दिया. घटना के संबंध में सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश घटना करने के लिए एक जगह एकत्रित हुए हैं.सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो अपराध का षड्यंत्र रचते हुए तीनों अपराधियों को कल्याणपुर गांव स्थित हाई स्कूल के मुख्य गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि ये तीनों किसी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे.तीनों के पास से हथियार, चोरी की बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में दो पर सराय थाना में हत्या की प्राथमिकी है.वहीं एक पर जीबी नगर थाना में प्राथमिकी है. तीनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Next Article

Exit mobile version