Siwan News: कार में 124 किलो गांजा देख पुलिस के उड़े होश, कीमत जान रह जायेंगे हैरान

Siwan News: सिवान में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 124 किलो गांजा जब्त किया. भारी मात्रा में गांजा देख पुलिस के भी होश उड़ गए.

By Paritosh Shahi | February 9, 2025 8:05 PM

Siwan News: सीवान में एक कार से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है. कार सवार दो तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. कार से 124 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजा की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने कार्रवाई की है. गोरेयाकोठी थाने की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोक कर तलाशी ली गई. तभी कार सवार दो युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया.

पूर्वी चंपारण के हैं दोनों तस्कर

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद मिला. कार में तस्करों ने बोरे में बंद 124 किलो 300 ग्राम गांजा को छुपा रखा था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त गांजा की अंतराष्ट्रीय बाजार की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है. गिरफ्तार दोनों तस्कर पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के रहने वाले है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

माफिया की पहचान के लिए कार्रवाई जारी

गिरफ्तार युवक की पहचान मोतिहारी जिले के भेलही थाना क्षेत्र के सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार उर्फ विकास कुमार और गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरिया गांव निवासी शारदा प्रसाद के पुत्र ध्रुव कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि आखिर गांजा की इतनी बड़ी खेप कहां जा रही थी और किसके द्वारा मंगाई गई थी,ताकि माफिया की पहचान कर कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें: सिवान में 12 और 13 फरवरी को होगी पक्षियों की गिनती

Next Article

Exit mobile version