आर्मी ड्यूटी लिखे ट्रक का ताला तोड़ने पर पुलिस हुई हैरान, जानें…क्या है पूरा मामला
50 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त Police seized 50 lakhs of English liquor
सीवान : सोमवार को वाहन चेकिंग के समय बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली. सीवान में पुलिस ने आर्मी ड्यूटी लिखे वाहन से 50 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की. बता दें होली के मद्देनजर शराब तस्करों पर बिहार पुलिस कड़ी नजर रखी हुयी है और उनके खिलाफ गहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है.
बता दें कि होली के मौके पर बिहार क्षेत्र में शराब पहुंचने की संभावना पर पुलिस कप्तान अभिनव कुमार के सख्त निर्देश पर चलाये जा रहे, सघन वाहन जांच के क्रम में रविवार शाम श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर आर्मी ड्यूटी लिखा मिनी ट्रक यूपी की ओर से आया. आर्मी लिखे वाहन को जांच के लिए रोका गया तो चालक ने आर्मी के होने का दावा कर वाहन को खोलकर जांच करवाने से मना कर दिया और आर्मी के अधिकारियों को सूचित कर वीडियोग्राफर बुलाने के बहाने बाहर निकल गया. चालक जब रात तक वापस नहीं आया तो थानाध्यक्ष ने वाहन को थाना लाया और पुलिस कप्तान को सूचना दी. हुए सोमवार दोपहर दंडाधिकारी की देखरेख में ताला तोड़वाया.
मौके पर पहुंचे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तारकेश्वर तिवारी की देखरेख व मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार की उपस्थिति में ट्रक का ताला तोड़ा गया. वाहन के बॉडी का ताला तोड़ने के बाद जो दृश्य दिखा वह देख सभी हैरान हो गये. वाहन शराब से पूरा भरा हुआ था. आर्मी लिखे जब्त वाहन से 500 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुआ, जिसका बाजार भाव 50 लाख आंका गया है.