20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सीवान में 4 संदिग्ध मौतों के बाद 2 पुलिसकर्मी निलंबित, जानें जहरीले पेय पर DM ने क्या कहा…

Bihar News: सीवान के भगवानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौतों को लेकर सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि 4 लोगों की मौत हो गई है.

Bihar News: सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जहरीला पेय पदार्थ पीने से 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. वहीं कई अन्य लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फल गई है. वहीं जिले के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार ने घटना के बाद सदर अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया और घटना से संबंधित जानकारी दी.

चार लोगों की मौत

डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोगों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है. वहीं आठ अन्य मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. घटना के बाद गांवों में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

2 चौकीदार निलंबित, थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई

पुलिस प्रशासन ने भी इस घटना के बाद कड़ी कार्रवाई की है. भगवानपुर थाना के 2 चौकीदारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जबकि थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस घटना के संदर्भ में डीएम ने बताया कि अभी तक मौत का कारण शराब से जुड़ा हुआ नहीं पाया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हि पता चल पाएगा कि आखिर लोगों की तबीयत क्यों बिगड़ी और उनकी मौत क्यों हुई.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter: स्मार्ट मीटर बैलेंस से अचानक कट रहे हैं पैसे? बिजली कंपनी ने बताया क्यों हो रहा ऐसा…

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिकल टीम भी तैनात कर दी गई है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच के लिए मद्य निषेध विभाग पटना की ओर से एक टीम का भी गठन किया गया है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें