11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलिंग बूथ पर तैनात होंगे वालंटियर्स

इस बार पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सहूलियत के लिये विशेष व्यवस्था किया गया है.प्रत्येक बूथ पर उम्रदराज और अक्षम मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी.

सीवान.जिले में 25 मई को मतदान के लिये प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है.चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार वोटर टर्नओवर बढाने और मतदाता जागरूकता बढ़ाने में स्वीप अभियान लगातार चल रहा है. इस बार पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सहूलियत के लिये विशेष व्यवस्था किया गया है.प्रत्येक बूथ पर उम्रदराज और शारुरीक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. पोलिंग बूथ पर तैनात रहेंगे वालंटियर्स पोलिंग बूथ पर शारीरिक रूप से कमजोर या अक्षम व बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा की सहायता के लिए वालंटियर्स तैनात होंगे .एनसीसी कैडेट ,स्काउट कैडेट व एनएसएस से यह सेवा ली जाएगी . व्हिच चेयर, शौचालय, पेयजल ,वेटिंग रूम की व्यवस्था रहेगी .इनसभी को चुनाव के दिन का मानदेय भी मिलेगा. बूथ पर उपलब्ध रहेगा मेडिकल किट हर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिये मेडिकल किट उपलब्ध रहेगा.जहाँ आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी.गर्मी को देखते हुए ओआरएस की भी व्यवस्था रहेगी. शहर में निकला साइकिल रैली मतदाता जागरूकता और बूथ पर मौजूद सुविधाओं की जानकारी के लिये शहर में साइकिल रैली निकाला गया.जिसमें एनसीसी,स्कॉउट, एनएसएस कैडेट शामिल रहे.साथ ही स्वीप कोषांग की नोडल डीपीओ तारिणी कुमारी,डीआरसीसी सहायक प्रबंधक सुनीता शुक्ला, सदर सीडीपीओ मधुलता ,सीवान रेंजर,स्काउट कमिश्नर मौजूद रहे. क्या कहते हैं डीएम सीवान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने में युद्धस्तर पर काम हो रहा है. मुकुल कुमार गुप्ता, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें