पोलिंग पार्टी इवीएम लेकर सुरक्षा बलों साथ बूथों पर होगी रवाना

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज हो गयी है और सभी कोषांग अपने काम मे जुटे है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:09 PM

सीवान.लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज हो गयी है और सभी कोषांग अपने काम मे जुटे है. पोलिंग पार्टी,गश्ती दल, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित चुनाव कार्य में लगे सभी मशीनरी को वाहन उपलब्ध कराने की महती जिम्मेदारी वाहन कोषांग के जिम्मे है. पहली बार इस चुनाव में इवीएम लेकर सुरक्षा बल के साथ पोलिंग पार्टी अपने बूथों पर रवाना होगी. जिले में 25 मई को मतदान होना है. 2531 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जिसमे सीवान लोकसभा क्षेत्र के लिये 1878 पोलिंग बूथों पर व महाराजगंज लोकसभा आंशिक के लिए 653 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव में निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था बदल दिया है.पोलिंग पार्टी ही मतदान के लिये आवश्यक सामग्री के साथ ही इवीएम लेकर रवाना होगी.इनके साथ ही पोलिंग बूथ पर तैनात सुरक्षा बल भी रवाना होंगे और उनकी ड्यूटी सामग्री रिसीविंग के साथ शुरू हो जाएगी.पहले पोलिंग पार्टी को इवीएम पहुंचने का काम गश्ती दल के जिम्मे था.साथ ही सुरक्षा बल भी अलग वाहन से बूथ पर पहुंचते थे.इस बार सारी व्यवस्था एकीकृत कर दी गयी है जिससे चुनाव कार्य मे लगे वाहनों की संख्या भी घट जायेगी. चुनाव कार्य में पोलिंग बूथ पर जाने के लिये बड़ी संख्या में ट्रैक्टर का प्रयोग होता था लेकिन इस बार चुनाव कार्य में ट्रैक्टर का प्रयोग नही होगा.चारपहिया वाहन ,मिनी बस,बस आदि से पोलिंग पार्टी व सुरक्षा बल एक साथ रवाना होंगे. परिवहन विभाग 15 अप्रैल से वाहन मालिकों को चुनाव कार्य के लिये नोटिस भेजना शुरू करेगा. चुनाव तिथि से 5 दिन पूर्व वाहन जमा करना होगा.साथ ही परिवहन विभाग चुनाव के नजदीक आने पर वाहनों का धड़ पकड़ शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version