17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा में 292 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की होगी तैनाती

दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिले के 650 स्थानों पर 292 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है.

संवाददाता,सीवान.दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिले के 650 स्थानों पर 292 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया है कि जिले के संपूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अजीत कुमार चौहान रहेंगे. वहीं किसी भी प्रकार की हिंसा व तनाव को रोकन के लिए अनुमंडल, प्रखंड-अंचल, थाना स्तर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति तथा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की जवाबदेही अपने क्षेत्र में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार व एसडीपीओ अजय कुमार सिंह तथा महाराजगंज अनुमंडल पुलिस अनिल कुमार व एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन की संयुक्त रुप से होगी. डीएम ने बताया है कि मुख्य पूजा उत्सव 10 से 12 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं शहरी क्षेत्र का प्रतिमा विसर्जन एवं अखाड़ा जुलूस 12 से 17 अक्टूबर तक विभिन्न तिथियों में निकाले जाने की संभावना है. बताया गया कि शहरी क्षेत्र का प्रतिमा विसर्जन श्रीनगर स्थित दाहा नदी घाट व डीएवी उच्च विद्यालय के पास अवस्थित पंचमंदिरा पोखरा में किया जाएगा. सिविल सर्जन डा. श्रीनिवास प्रसाद को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा टीम को आवश्यक दवाओं के साथ नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करें. जुलूस के दिन संवेदनशील स्थानाें के मकानों की छतों पर लाठीधारी आरक्षित की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. शहर के जेपी चौक, ललित बस स्टैंड एवं गोपालगंज मोड़ व बड़ी मस्जिद के पास नियंत्रण कैंप स्थापित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें