पूर्व सांसद ओमप्रकाश का आरोप, बाहुबली हो रहे हैं एनडीए में शामिल

पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश यादव ने कहा है कि आज बिहार के प्रथम श्रेणी के सभी बाहुबली, अपराधी एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल मे है, अब हम किस मुंह से राजद के अत्याचार और चरित्र का विरोध करे.भाजपा नेता ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह बयान जारी किया है.उनके इस पोस्ट पर फॉलोअर विचार के पक्ष में कमेंट कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:42 PM

संवाददाता,सीवान.पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश यादव ने कहा है कि आज बिहार के प्रथम श्रेणी के सभी बाहुबली, अपराधी एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल मे है, अब हम किस मुंह से राजद के अत्याचार और चरित्र का विरोध करे.भाजपा नेता ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह बयान जारी किया है.उनके इस पोस्ट पर फॉलोअर विचार के पक्ष में कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे ही सिंद्धात और चाल-चरित्र वाली राजनीति करनी है,तो राजद और भाजपा को गठबंधन ही कर लेना चाहिए. कार्यकर्त्ता को अपने स्वभिमान से समझौता तो नहीं करना पडेगा. मै एनडीए के सहयोगी दल केवरिष्ठ नेतागण को सलाह दूंगा, वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति की नीति से चुनाव जीतना है, तो दाऊद को भी सक्रिय सदस्य बना दीजिये. जितने बिहार मे कुख्यात अपराधी है, उनको भी सदस्य बनाकर चुनाव लड़ा दीजिये. भाजपा नेता का कहना है कि खासकर राजद के जंगलराज का उदाहरण देकर आम जनता के बीच वोट देने की अपील बंद कर दीजिये. जब हम लोग ही खुद वैसी स्थिति और परिस्थिति बना रहे है, तो दूसरे दल पर आरोप लगाने का नैतिक अधिकार ही खो दिये है. मैनें अपनी राजनैतिक जीवन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कभी समझौता नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version