धान बेचने के लिए पोर्टल पर 624 किसानों का हुआ निबंधन
जिले में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू होने वाले धान खरीद का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. सहकारी समितियों के पास समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसानों के लिये आवेदन करने को लेकर पोर्टल खोल दिये गये हैं.
संवाददाता, सीवान. जिले में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू होने वाले धान खरीद का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. सहकारी समितियों के पास समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसानों के लिये आवेदन करने को लेकर पोर्टल खोल दिये गये हैं. इस साल सरकार की ओर से सामान्य धान के समर्थन मूल्य में 100 रूपये प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए धान के समर्थन मूल्य में 160 रूपये की बढोतरी की गई है. अब किसान सहकारी समितियों के पास 2300 रूपये क्विंटल में सामान्य एवं 2320 रूपऐ क्विंटल की दर से अपना धान बेच सकेंगे. सरकार की ओर से सहकारिता विभाग के कार्यों का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है.रोस्टर के अुनसार चरणबद्ध तरीके से सहकारी समितियों के जरिये किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिये सहकारिता विभाग को 30 सितंबर तक समितियों का ऑडिट पूरा कराया जाना है.बताया जाता है कि समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी के लिए विभागीय पोर्टल पर किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. जिसके तहत 624 किसानों का निबंधन हुआ है. इसमें रैयत 587 और गैर रैयत 37 किसानों का निबंधन किया गया है.इसकी जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने दी. डीसीओ ने बताया कि विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए जिले के इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल पर आनलाइन निबंधन करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसानों को विभिन्न माध्यमों से विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि जिले के अधिक से अधिक किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर अपना धान बेचकर समर्थन मूल्य का लाभ ले सकें.जिला सहकारिता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को खेत की रसीद, आधार कार्ड और बैंक की पासबुक की प्रतिलिपि लगानी होगी. विभागीय अफसरों ने बताया कि विभाग द्वारा जारी पत्र के आलोक में रैयत किसानों से 250 क्विंटल एवं गैर रैयत किसानों से 100 क्विंटल धान की खरीद की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है