22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉवर व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में रोहित बने स्टेट चैंपियन

हुसैनगंज प्रखंड के जुड़कन निवासी रोहित सिंह ने औरंगाबाद में पावर लिफ्टिंग क्लब आफ बिहार द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता के अंडर- 66 वेट कैटेगरी में पूरे बिहार में विजेता बनकर जिला व बिहार का नाम रोशन किया है.

सीवान. हुसैनगंज. हुसैनगंज प्रखंड के जुड़कन निवासी रोहित सिंह ने औरंगाबाद में पावर लिफ्टिंग क्लब आफ बिहार द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता के अंडर- 66 वेट कैटेगरी में पूरे बिहार में विजेता बनकर जिला व बिहार का नाम रोशन किया है. साथ ही साथ पावरलिफ्टिंग में चार गोल्ड मेडल, स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में दो सिल्वर मेडल व दो ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है. अपनी सफलता को लेकर रोहित सिंह ने कहा कि लगातार प्रयास गुरुजनों के मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद से प्राप्त हुई है. कहा कि युवाओं को खेल में आना चाहिए और खेल को देश समाज और पूरे बिहार का नाम रोशन करने के लिए ओलंपिक तक का सफर तय करने के लिए प्रयास करना चाहिए. औरंगाबाद में चल रहे इस प्रतियोगिता में जिले से चार खिलाड़ियों ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें अंडर 66 में रोहित सिंह विजेता बनकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया.अंडर 74 में गौरव कुमार ने सिल्वर मेडल जीता.वही अंडर 53 में आशिक हुसैन ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया.इसके साथ ही इमरान अली के द्वारा हेवी वेट 93 में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना नाम व अपने प्रतिभा को दिखाया. वही पॉवर लिफ्टिंग क्लब ऑफ बिहार के प्रेसिडेंट शुभम आनंद ने अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उनके सफलता को लेकर शुभकामना देने वालों में लक्ष्मीपुर स्थित डायमंड जिम के संचालक व ट्रेनर मंतोष कुमार राहुल सिंह,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद,जिला पार्षद प्रतिनिधि हरिलाल गुप्ता,जिला पार्षद अनिता देवी,ट्रेनर मनीष तिवारी,नाजिर हुसैन,यासीन अंसारी,पूर्व वार्ड पार्षद त्रिलोकीनाथ सिंह,रौनित ,विशाल सिंह,अमरनाथ सिंह,छोटू कुमार,बीरू कुमार,विवेक कुशवाहा,बुलेट सिंह,रंजन सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें