25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में 24 घंटे से लाइट नहीं, भीषण गर्मी में तिलमिलाए लोग, बिजली विभाग पर लगाया मनमानी का आरोप

सीवान के पंचमदिरा मुहल्ले में 24 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है. ऐसे में इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया है.

Power Cut: सीवान शहर के पंचमदिरा मोहल्ले में बुधवार की सुबह 8 बजे से बिजली नहीं है. 24 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल रहने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. भीषण गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में लगे एक बिजली के खंभे में कुछ दिक्कत है, जिस कारण मोहल्ले के 40 से अधिक घरों में बिजली नहीं है. इसकी शिकायत लोग बुधवार से ही बिजली विभाग से कर रहे हैं, लेकिन 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है.

शिकायत के बाद भी नहीं निकला समाधान

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते हैं. दर्जनों बार कॉल करने के बाद अगर कोई फोन उठाता भी है तो बस ठीक कर देने की बात कहकर टालमटोल कर देते हैं. अब तक 20 से अधिक बार शिकायत करने के बावजूद इसे ठीक नहीं किया जा सका है.

बुधवार को रहा दशक का सबसे गर्म दिन

इधर, सिवान में बुधवार का दिन पिछले एक दशक का सबसे गर्म दिन रहा. पूरी रात उमस बनी रही. आज यानी गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप है और पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्ग समेत सभी लोग काफी परेशान हैं. लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया है.

बिजली विभाग के कर्मियों ने नहीं उठाया फोन

जब इस संबंध में बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को फोन किया गया तो किसी ने फोन नहीं उठाया. अगर किसी कर्मी ने फोन उठाया भी तो बिना कुछ कहे ही काट दिया. मालूम हो कि शहर के किसी न किसी मोहल्ले में हर दिन बिजली कटी रहती है. जिससे लोग इस उमस भरी गर्मी में काफी परेशान हैं.

घर में पानी भी हो गया खत्म

पंचमंदिरा के लोगों ने बताया कि घर की टंकी का पानी भी खत्म हो गया है. साथ ही बिजली नहीं होने के कारण सभी कार्य भी पूरी तरह बाधित है. पूरे जिले के लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं. इधर, सदर अस्पताल में आए मरीज भी अपने-अपने पंखे लाकर अपने मरीजों को गर्मी से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

इनपुट- अरविंद कुमार सिंह, सिवान

Also read: बिहार में चुनाव ड्यूटी पर गए दरोगा की लू लगने की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें