प्रारंभिक स्कूलों में एक से नामांकन पखवारा
पढ़ाई से वंचित छात्रों को स्कूल से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग नामांकन पखवारा चलायेगा.इस सम्बंध में शिक्षा विभाग के एसीसीएस ने डीइओ को आदेश दिया है. विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक नए शैक्षिक सत्र में एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक 6 वर्ष पूरा करने वाले बच्चों को पहली कक्षा में नामांकन करना है.
सीवान.पढ़ाई से वंचित छात्रों को स्कूल से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग नामांकन पखवारा चलायेगा.इस सम्बंध में शिक्षा विभाग के एसीसीएस ने डीइओ को आदेश दिया है. विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक नए शैक्षिक सत्र में एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक 6 वर्ष पूरा करने वाले बच्चों को पहली कक्षा में नामांकन करना है. एसीएस ने निर्देश में कहा है कि छह साल पूर्ण कर चुके आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों अथवा अगले 6 माह में 6 वर्ष पूरे कर लेने वाले छात्रों का नामांकन उनके पोषण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में अनिवार्य रूप से किया जाय. निर्देश में कहा गया है कि आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे सभी बच्चों की सूची आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिका बनायेंगी.इस सूची को पोषक क्षेत्र के प्रारंभिक विद्यालय के प्रधान को उपलब्ध करायेंगी. प्रधानाध्यापक,सेविका व सहायिका सूची के अनुसार अभिभावकों को नामांकन की तिथि की सूचना उपलब्ध करायेंगे.नामांकन की तिथि को विद्यालय में विशेष प्रवेशोत्सव आयोजित किया जायेगा. बच्चों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके बच्चों का नामांकन किया जायेगा. इनके लिए पीने के पानी एवं परिसर में स्वच्छ शौचालय उपलब्ध रहे,इसकी व्यवस्था प्रधानाध्यापक द्वारा किया जायेगा..एसीएस ने कहा है कि जो बच्चा कही नामांकित नही है, उनके नामांकन के लिए विद्यालय प्रधान स्थानीय जन प्रतिनिधि, शिक्षा सेवक / शिक्षा सेवक,आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका समूह से प्रधानाध्यापक समन्वय करेंगे. बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में भी बच्चे का औपबंधिक नामांकन करना होगा. नामांकन अभियान का प्रचार-प्रसार किया जायेगा.नामांकन अभियान के समापन के बाद बीइओ को प्रधानाध्यापक यह प्रमाण-पत्र देंगे कि उनके पोषक क्षेत्र में कोई भी 6 वर्ष का बच्चा अनामांकित नहीं है. नामांकित बच्चों का खाता संख्या इत्यादि प्राप्त कर ई-शिक्षाकोष पर अपलोड किया जाएगा, जिससे इन बच्चों को भी यूनिफार्म एवं टीएलएम नामांकन के साथ ही उपलब्ध कराया जा सके. नामांकित बच्चों के आंकड़ों को ई-शिक्षाकोष में संरक्षित किया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
