प्रारंभिक विद्यालयों में मासिक मूल्यांकन हुआ शुरू

सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह एवं प्रत्येक महीने मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है. इसी कड़ी में जून महीने के आखिर में दो दिवसीय मासिक मूल्यांकन का प्रारंभ बुधवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:28 PM
an image

सीवान. सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह एवं प्रत्येक महीने मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है. इसी कड़ी में जून महीने के आखिर में दो दिवसीय मासिक मूल्यांकन का प्रारंभ बुधवार को किया गया. यह मूल्यांकन 27 जून तक चलेगा. कक्षा एक से आठ तक के प्रारंभिक विद्यालयों में सभी बच्चों को मासिक मूल्यांकन परीक्षा में उपस्थित होना है. इसके लिए बच्चों ने अब तक जिन पाठों का अध्ययन किया है उसमें से उनसे प्रश्न पूछे गए और बच्चों ने उसका उत्तर लिखकर शिक्षकों को सौंप दिया. माह के अंत तक शिक्षकों द्वारा इसका मूल्यांकन कर लिया जाएगा. प्रत्येक माह मासिक मूल्यांकन परीक्षा में उपस्थित बच्चों की शैक्षणिक प्रगति रिपोर्ट उनके पोर्टफोलियो में तैयार की जाएगी और शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में इस पर चर्चा भी होगी. विभाग द्वारा यह सारी कवायद इसलिए की जा रही है ताकि छात्र-छात्राओं में परीक्षाओं को लेकर किसी प्रकार भय का वातावरण नहीं रहे और वह परीक्षा से घबराएं नहीं. साथ ही साथ अभिभावक भी अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के बारे में अपडेट रहें. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ को प्रारंभिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के बारे में पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं. उक्त निर्देश के तहत परीक्षाएं ली जा रही हैं. छात्र-छात्राओं में परीक्षाओं का उत्साह बना रहे तथा शिक्षक भी छात्र-छात्राओं के भविष्य एवं मूल्यांकन के प्रति जवाब रहें, इसके लिए विद्यालयों में समय-समय पर एवं लगातार परीक्षाओं का आयोजन किया जाना आवश्यक होता है. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग का यह प्रयास है विद्यालयों में प्रत्येक माह एवं प्रत्येक सप्ताह परीक्षाओं का आयोजन किया जाये. दो दिनों में 6 विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं. जिन कक्षाओं में 6 विषय नहीं है उन कक्षाओं में हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं पर्यावरण विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version