नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी निकालकर किया गया जागरूक
बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई. हाथो में तख्तियां लिए निकाले प्रभात फेरी में बच्चों ने लोगों को जागरूक करने का काम किया
सीवान. बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई. हाथो में तख्तियां लिए निकाले प्रभात फेरी में बच्चों ने लोगों को जागरूक करने का काम किया. वहीं स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच वाद- विवाद, पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. प्रभात फेरी में छात्र व छात्राओं ने हाथ में तख्ती पर स्लोगन लिख कर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे थे. वीएम हाई स्कूल के छात्रों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रभात फेरी एवं जागरूकता पर आधारित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी वीउच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज सीवान से प्रारंभ होकर मालवीय चौक कचहरी होते हुए जीपी चौक से पुनः वी एम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज सीवान में संपन्न हुआ. प्रभात फेरी में वी एम उच्च विद्यालय के यूथ क्लब के छात्र भी उपस्थित थे. बैंड ,बैनर,तकथी एवं स्लोगन के साथ-साथ संचालन में अपनी उपस्थिति दर्ज किया. उक्त अवसर पर नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार प्रसार लोगों को नशा नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतावनी जागृत की गई साथ ही साथ विद्यालय में निबंध निबंध भाषण चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. प्रथम स्थान पर वर्ग दस के छात्र राघव, द्वितीय स्थान पर आयुष कुमार एवं तृतीय स्थान पर हर्ष कुमार रहे. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह, एनसीसी शिक्षक राघव जी राय, धर्मेंद्र कुमार, सहायक शिक्षक संतोष कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, सीमा राय, अर्चना कुमारी, अंजली कुमारी, प्रज्ञा एवं अनामिका कुमारी सहित छात्रों में कैडेट हर्ष कुमार, अनीश कुमार, अंकित कुमार, रोहित कुमार, उत्सव कुमार आदि लगभग 500 छात्रों ने प्रभात फेरी एवं विविध कार्यक्रमों में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है