प्रगति यात्रा पर सात को सीएम आयेंगे सीवान

बे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के क्रम में सात जनवरी को सीवान आयेंगे. अभी तक प्रशासनिक स्तर पर जगह तय नहीं हो पायी है. अभी प्रशासन की नजर पांच पंचायत पर है. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व जिले के हर विभाग लगा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:24 PM

सीवान. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के क्रम में सात जनवरी को सीवान आयेंगे. अभी तक प्रशासनिक स्तर पर जगह तय नहीं हो पायी है. अभी प्रशासन की नजर पांच पंचायत पर है. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व जिले के हर विभाग लगा हुआ है. कहीं से भी किसी तरह की कमी नहीं रहे, इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है. राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से भी इस आशय का पत्र जारी करते हुए द्वितीय चरण की यात्रा का कार्यक्रम प्रसारित कर दिया गया है. इधर राज्य सरकार की ओर से प्राप्त निर्देशों के आलोक में प्रशासनिक स्तर पर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. सीएम जिले में विकास योजनाओं का हाल भी जानने आ रहे है. जिला प्रशासन ने पचरुखी प्रखंड के पपौर व उखई, हुसैनगंज के मचकना में करहुनु गांव, मैरवा के भोपतपुर व जीरादेई प्रखंड के तितरा पंचायत के बंगरा में तैयारी शुरू कर दी है. संभावित पांचों स्थानों पर अमृत सरोवर के तहत पोखरा का सौन्दर्यीकरण कार्य मनरेगा से कराया जा रहा है. पोखरा के चारों तरफ पेवर ब्लॉक व पौधरोपण कार्य भी कराये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि टाउन हॉल, आइबी व कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम व बैठक के दौरान जेपी चौक से लेकर गोपालगंज मोड़ का पूरा इलाका सील कर दिया जायेगा. जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री द्वारा जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम को लेकर टाउन हॉल की रंगाई-पुताई का कार्यक्रम जोरों पर चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version