16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट डॉक्टरों ने ठप रखी ओपीडी सेवा

कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज की पी जी की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर नृशंस हत्या एवं आंदोलनरत चिकित्सकों पर किये गये हमले के विरोध में आइएमए के आह्वान पर शनिवार सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए जिले के सभी प्राइवेट डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा ठप कर दी

सीवान. कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज की पी जी की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर नृशंस हत्या एवं आंदोलनरत चिकित्सकों पर किये गये हमले के विरोध में आइएमए के आह्वान पर शनिवार सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए जिले के सभी प्राइवेट डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा ठप कर दी.कोलकाता की घटना को लेकर आज के बंद का नीमा द्वारा भी समर्थन किया गया.सभी पैथ के डॉक्टरों ने भी आइएमए का समर्थन करते हुए मरीजों की जांच नहीं किया.निजी डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई.डॉक्टर्स से दिखाने के लिए सुबह में ही मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आ गए थे.लेकिन हड़ताल के कारण डॉक्टर से नहीं दिखा सके.निजी डॉक्टरों के हड़ताल के कारण सदर अस्पताल में अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को अधिक मरीजों ने इलाज कराया. आईइएमए सचिव डॉक्टर शरद चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक जिले के सभी प्राइवेट डॉक्टर 24 घंटे तक ओपीडी. सेवा एवं सामान्य कार्यों का बहिष्कार किया है.उन्होंने बताया कि मानवता को देखते हुए गंभीर मरीजों को आपातकालीन सेवा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर पश्चिम बंगाल सरकार से मांग करते है कि घटना में संलिप्त अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दे तथा इस तरह की घटना की पूनरावृत्ति न हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करे.साथ ही हम लोग बिहार सरकार से सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए यह मांग करते है कि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को अविलंब प्रभावी बनाया जाय. डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च प्राइवेट डॉक्टरों ने शनिवार की शाम में डॉक्टर्स कॉलोनी से कैंडल मार्च निकाला.कैंडल मार्च में जिले के स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी पैथ के डॉक्टर्स एवं जांच घरों के संचालकों ने हिस्सा लिया.शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कैंडल मार्च जेपी चौक पहुंचा.जेपी चौक पर कैंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा में बदल गया.कैंडल मार्च में शामिल सभी डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज की पी जी की मृत छात्रा को श्रद्धांजलि दी तथा न्याय की मांग की. कैंडल मार्च में डॉक्टर केडी रंजन,डॉ. एहतेशाम अहमद,डॉ. अभिनाश चंद्र,डॉक्टर चिराग अली,लैब टेक्निसियन असोसिएशन से अजयकांत और कृष्णा मोहन कुमार,डेंटल एसोसिएशन से डॉ. विजय कुमार,डॉ. मुमताज़,डॉक्टर आनंद सिंह,डॉ. राजन दान सिंह आदि डॉक्टर ने भाग लिया.आईएमए के सचिव डॉ. शरद चौधरी,अध्यक्षता में डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. अर्जेश कुमार,डॉ. इकबाल गुप्ता,डॉ. शाहनवाज़ आलम,डॉ.शोहैल अहमद,डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. आशुतोष सिन्हा,डॉ. बीके पाण्डेय,डॉ. आर किरण,डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. नेहा रानी,डॉ. लया पांडे ,डॉ. प्रज्ञा,डॉक्टर पंकज,डॉ. अभिषेक सिंह,डॉ. संजीव पांडे,डॉ. इंदरमोहन कुमार,डॉ. अशोक कुमार,डॉ. रामाजी चौधरी, डॉ. विभुआनंद, डॉ. सत्यप्रकाश संक्रन,डॉ. देवेश कुमार,डॉ. प्रियंका दुबे इत्यादि सैकड़ों चिकित्सकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें