24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट एजेंसी का गृह कर वसूली का करार रद्द

शहर के सभी 45 वार्डों में गृहकर व ट्रेड लाइसेंस वसूली की जिम्मेदारी संभालने वाली प्राइवेट एजेंसी स्पौरो स्फॉटेट टेक प्राइवेट लिमिटेड रांची का एकारारनामा नगर परिषद ने रद्द कर दिया है. एकारारनामा रद्द होने के बाद संबंधित एजेंसी को 11 जून तक किये गये वसूली व होल्डिंग सर्वे डाटा सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी 24 घंटे के अंदर नगर परिषद कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.

सीवान: शहर के सभी 45 वार्डों में गृहकर व ट्रेड लाइसेंस वसूली की जिम्मेदारी संभालने वाली प्राइवेट एजेंसी स्पौरो स्फॉटेट टेक प्राइवेट लिमिटेड रांची का एकारारनामा नगर परिषद ने रद्द कर दिया है. एकारारनामा रद्द होने के बाद संबंधित एजेंसी को 11 जून तक किये गये वसूली व होल्डिंग सर्वे डाटा सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी 24 घंटे के अंदर नगर परिषद कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि अगर तय समय के अंदर जमा नहीं किया जाता है तो कार्रवाई होगी. एजेंसी का होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए महज दस माह पूर्व ही चयन हुआ था. अगस्त 2023 में कार्य शुरू करने के बाद से ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को लगातार कार्य में अनियमितता बरतने और अन्य शिकायत भी मिल रही थी. जिसके बाद ही बड़ी कार्रवाई कार्यपालक पदाधिकारी ने की है. ईओ को पत्र लिखकर नगर परिषद के सभापति सेंपी देवी, वार्ड पार्षद पूजा देवी, नाहिदा परवीन, अमित कुमार सहित गृह कर दाताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी. 18 अगस्त 2023 को बोर्ड की बैठक में एकरारनामा रद्द करने की सदस्यों ने मांग की थी. इसी क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है. तत्कालीन इओ पर गिर सकती है गाज होल्डिंग टैक्स वसूली करने का काम तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने प्राइवेट एजेंसी को सौंप दिया था.. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार ने पूर्व वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद के आवेदन पर सुनवाई पूरी करते हुए जिलाधिकारी को विधि सम्मत कार्रवाई करने को लेकर अनुशंसा किया है. उन्होंने कहा है कि तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्रवाई करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. पूर्व वार्ड पार्षद ने अपने आवेदन में आरोप लगाया था कि पद का दुरुपयोग कर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है. मकानों का सर्वे कर गृहकर वसूली के लिए टीम का गठन नगर परिषद क्षेत्र में मकानों के सर्वे कर गृह कर वसूली को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने 13 सदस्यीय टीम का गठन किया है. जिससे कि वार्डों में भवनों का सर्वे कर गृह कर संग्रहण किया जा सके . उन्होंने कहा है कि नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्रों मकानों के सर्वे नहीं होने के कारण गृहकर का संग्रह नहीं हो पा रहा है तथा पुराने वार्डों में गृह स्वामियों द्वारा बहुमंजिला भवन का निर्माण कर लिया गया है. परंतु पूर्व में किये गये सर्वे के अनुसार ही गृह कर का भुगतान किया जा रहा है. जिससे राजस्व की क्षति हो रही है. सभी कर्मियों को आदेश दिया है कि आवंटित वार्डों में मकान का सर्वे कर गृह कर वसूल करेंगे तथा प्रत्येक मंगलवार को प्रगति प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेंगे. वरीय प्रभार में उप कर परिदर्शक सुजीत प्रकाश रहेंगे. साथ ही प्रत्येक बुधवार व शनिवार को गृह कर से वसूल की गयी राशि को रोकड़पाल नगर परिषद के पास जमा करेंगे. यह भी आदेश में निर्देश दिया गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार्यरत एजेंसी द्वारा वसूल किये गये गृह कर की राशि से वसूली कम होने पर विभागीय कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें