प्रेमी से विवाद के बाद नर्तकी ने की आत्महत्या

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ छक्का हाता स्कूल के समीप स्थित एक मकान के बीम से दुपट्टा के सहारे लटकते हुए एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया. युवती आर्केस्ट्रा में नृत्य करती थी. मृतका की पहचान कोलकाता निवासी रामपाल ठाकुर की पुत्री डोली ठाकुर के रूप में की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:36 PM

सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ छक्का हाता स्कूल के समीप स्थित एक मकान के बीम से दुपट्टा के सहारे लटकते हुए एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया. युवती आर्केस्ट्रा में नृत्य करती थी. मृतका की पहचान कोलकाता निवासी रामपाल ठाकुर की पुत्री डोली ठाकुर के रूप में की गई. घटना के संबंध में मृतक की छोटी बहन काजल ठाकुर ने बताया कि हम लोग आर्केस्ट्रा में नृत्य का काम करते हैं. मेरी बहन डोली एक लड़के से बात करती थी. वह बुधवार को कमरे पर आया था. जिससे रात्रि में कुछ विवाद हो गया. इसके बाद वह लड़का हम लोग के मकान से चला गया .लेकिन मेरी बहन उससे फोन से बात करते छत पर चली गई. जिसके बाद उस लड़के ने मुझे फोन कर बताया कि देखो तुम्हारी बहन छत पर क्या कर रही है. तभी मैं छत पर गई और देखी तो मेरी बहन दुपट्टे के फंदे से लटक रही थी. इसके बाद इसकी सूचना अपने अन्य साथियों को दी. जहां इस घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए .जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दिए. जहां पुलिस गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया .वहीं मौत के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई. जहां परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटी थी मृतका बताया जाता है कि सरस्वती पूजा के अवसर पर मर्दापुर काली स्थान के समीप बुधवार की रात्रि संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां डोली भी कार्यक्रम में शामिल थी. रात्रि तकरीबन 1:30 बजे के बाद वह वहां से निकली और कदम मोड़ स्थित अपने कमरे पर पहुंची. जिसके बाद यह विवाद हुआ और उसने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. आखिर कैसे हुआ विवाद मृतक की छोटी बहन काजल ठाकुर ने बताया कि डोली जिस युवक से बात करती थी वह बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर का रहने वाला है. वह उससे शादी भी करने वाली थी. हालांकि बुधवार की रात्रि विवाद के कारण मेरी बहन ने जान दे दी. वहीं थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि अबतक आवेदन नहीं मिला है. अपने स्तर से मामले की जांच की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version