बसंतपुर में अगलगी की घटना में आग से लाखों की संपत्ति हुई राख
बसंतपुर नगर पंचायत के वार्ड 7 के यादव टोला में शनिवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने कहर ढा दिया.
बसंतपुर. बसंतपुर नगर पंचायत के वार्ड 7 के यादव टोला में शनिवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने कहर ढा दिया. आग की उठ रही लपटों ने देखते ही देखते एक आवासीय मकान, एक पक्का दालान, पांच फूस की झोपड़ी, बेढ़ी आदि को अपने आगोश में ले लिया. सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना से मिनी फायर ब्रिगेड लेकर फायर कर्मी श्याम कुमार, रामप्रवेश राय व रामाशंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे. जहां पहले से स्थानीय ग्रामीण मोटर व पंपसेट की मदद से आग बुझाते हुए दिखे. उसके बाद मिनी फायर ब्रिगेड व पंपसेट के साथ स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए. बावजूद आग की लपटें थमने का नाम नहीं ले रही थी. इसी बीच दरौंदा से भी एक मिनी फायर ब्रिगेड ले कर फायर कर्मी सौरभ कुमार, प्रीति कुमारी आदि मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला. तब जाकर लगभग दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तबतक आग ने पांच लोगों की लाखों की संपत्ति को राख कर दिया था. आग बुझाने के दौरान सीओ अजमत अली अंसारी भी राजस्व कर्मचारी मृत्युंजय कुमार के साथ पहुंच गए व हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. बताया गया की सबसे पहले शॉर्ट सर्किट से अशोक राय के आवासीय मकान में आग लगी. देखते ही देखते आग ने बगल के चार लोगों की संपत्ति को भी अपने आगोश में ले लिया. दुधनाथ राय के पक्का दलान में रखा घरेलू सामान, साइकिल, बिछावन, चावल, गेहूं, बक्सा, टीवी, रामश्रृंगार राय की दो फूस की झोपड़ी, पंपसेट भूसा, गेहूं, कुर्सी आदि, बहारन राय की एक फूस की झोपड़ी, चौकी, कुर्सी, अनाज रखा बेढ़ी, पशु सेड एवं गणेश राय का मुर्गी फार्म, दो पलानी, दो पंपसेट, होंडा सेट जनरेटर, लकड़ी का आलमीरा, पशु सेड, तीन बेढ़ी, दो पंखा, पुवाल, घरेलू सामान जलकर राख हो गया. अगलगी में एक गाय के झुलसने की बात भी कही जा रही है. साथ ही अगलगी में लगभग पांच लाख से ज्यादा की क्षति का अनुमान जुटे लोग लगा रहे थे. राजस्व कर्मचारी मृत्युंजय कुमार व कमलेश सिंह द्वारा क्षति का आंकलन लगाते हुए रिपोर्ट तैयार किया गया है.