14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफाइल अपलोड करने में निजी विद्यालयों की रुचि नहीं

जिले के सभी स्कूलों में शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति मोबाइल एप के जरिए बननी है. इसे लेकर स्कूलों में नामांकित बच्चों और वहां पदस्थापित शिक्षकों की जानकारी इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करनी है. जून तक कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी बच्चों की प्रोफाइल इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपलोड कर लेनी थी,

संवाददाता, सीवान. जिले के सभी स्कूलों में शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति मोबाइल एप के जरिए बननी है. इसे लेकर स्कूलों में नामांकित बच्चों और वहां पदस्थापित शिक्षकों की जानकारी इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करनी है. जून तक कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी बच्चों की प्रोफाइल इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपलोड कर लेनी थी, लेकिन सीवान में शत-प्रतिशत तो दूर स्टूडेंट प्रोफाइल को अपलोड करने की रफ्तार काफी धीमी है. इसमें भी निजी, अनुदानित व वित्तरहित स्कूलों की स्थिति काफी दयनीय है. निजी विद्यालयों की बात करें तो 698 विद्यालयों की जगह 255 विद्यालयों ने डाट इंट्री की शुरूआत कही है. ऐसे विद्यालयों में अध्ययनरत 160948 छात्रों के डाटा को अपलोड करना है. जिसके आलोक में तीन अगस्त तक 12013 छात्रों का डाटा अपलोड हो सका है, तो लक्ष्य के सात फीसदी है. सरकारी विद्यालय में 65 फीसदी प्रोफाइल अपलोड- जबकि सरकारी विद्यालयों की बात करें तो यह आंकड़ा 65 फीसदी पहुंच चुका है. सरकारी व अनुदानित 2390 विद्यालयों में सत्र 2024-25 में 475071 छात्र छात्राएं नामांकित हैं, जहां 2361 विद्यालयों द्वारा 310394 छात्रों का प्रोफाइल अपलोड कर दिया गया है. इधर निजी विद्यालयों की रफ्तार धीमी होने पर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ अशोक कुमार पांडे ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. शनिवार को डीपीओ ने संबंधित सभी अधिकारी व कर्मी से वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिया. डीपीओ ने बताया कि हर हाल में छात्रों का प्रोफाइल अपलोड करने का काम 15 अगस्त तक पूरा कर लेना है. डीपीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. 15 अगस्त तक कर लेना है प्रोफाइल अपलोड यह पूरा मामला ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल की डाटा इंट्री से जुड़ा हुआ है. इस मामले को राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ने काफी गंभीरता से लिया है. राज्य परियोजना निदेशक ने इसे लेकर पत्र लिखा है. दरअसल, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर फ्रेश इंट्री करने के लिए अप्रैल महीने से ही प्रक्रिया चलायी जा रही है. विभाग ने इसे हाई प्रायोरिटी मानते हुए पहले जून तक शत-प्रतिशत इंट्री पूरा करने का निर्देश सभी विद्यालयों को दिया था. पर, बाद में इसकी समय सीमा बढ़ाकर 15 अगस्त किया गया है. एक नजर निजी विद्यालयों की प्रोफाइल इंट्री पर- विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदर प्रखंड के नामांकित 13445 में 635, बड़हरिया में 13685 में 1156, बसंतपुर में 3237 में 277, भगवानपुर हाट में 3813 में 189, दरौली में 7036 में 708 छात्रों का प्रोफाइल ईशिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया गया है. इसी प्रकार दरौंदा में नांमांकित 6694 में 885, गोरेयाकोठी में 7358 में 576, गुंठनी में 3242 में 79, हसनुपरा में 8656 में 973, हुसैनगंज में 11475 में 417, लकड़ी नबीगंज में 6693 में 132, महाराजगंज में 9725 में 997, मैरवा में 5591 में 261, नौतन में 1035 में 140, पचरूखी में 16025 में 881, रघुनाथपुर में 6675 में 95, सिसवन में 1823 में 375, सीवान सदर में 27884 में 3024 व जीरादेई में नामांकित 6856 में 213 छात्रों का प्रोफाइल अपलोड हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें