नगर पंचायत के इओ के खिलाफ किया प्रदर्शन
महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के ग्रामीणोंं ने शनिवार को नपं के कार्यो को लेकर नगर पंचायत के इओ व अध्यक्ष का कार्यों के प्रति उदासीनता और ठेकेदार के मनमानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया
महाराजगंज. महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के ग्रामीणोंं ने शनिवार को नपं के कार्यो को लेकर नगर पंचायत के इओ व अध्यक्ष का कार्यों के प्रति उदासीनता और ठेकेदार के मनमानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वार्ड वासियों का कहना है कि वार्ड संख्या 11 में नल जल योजना से पानी एक बूंद भी नहीं मिलता है,वहीं वार्ड में तीन कुआं है जिसो जीर्णोद्धार के लिए जल जीवन हरियाली के तहत मरम्मत और सफाई की कार्य दी गई थी, लेकिन ठेकेदार के द्वारा कार्य में उदासीनता बरता गया है, लोगों का कहना था कि पानी पीने युग नहीं है.इस पानी को जानवर तक भी नहीं पी पा रहे हैं. इस पानी से बदबू आ रहा है.वही गांव की जो मुख्य सड़क जो दरौंदा महाराजगंज मुख्य सड़क से लेकर धनछुहा गांव तक के लिए बाईपास एक सड़क का कार्य करता है, यह सड़क पसनौली गांव के बीच से जाता है उस रोड पर आधे दूर तक चलना नामुमकिन है कई जगह बडे-बडे गड्ढे बने हुए हैं. जहां आए दिन बाइक सवार और साइकिल सवार गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो जाते हैं. इस मामले में नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा कि नगर पंचायत नागरिक सुविधाओं को लेकर संवेदनशील है. जहां समस्याएं हैं उसे दूर किया जा रहा है.जबकि कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा कराई गई कार्यो की गुणवत्ता की जांच की जाएगी, जहां तक पानी से निकल रही बदबू के बारे में जानकारी नहीं है.इस तरह की बात सामने आती है तो इसकी जांच कराकर सफाई कर दी जायेगी जिससे वार्डवासियों को शुद्ध पानी मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है