प्रोत्साहन योजना में सम्मानित होंगे पैक्स
सीवान. मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के तीन पैक्स पुरस्कृत हो सकते हैं. जिला और राज्य स्तर पर सर्वोत्कृष्ट पैक्स का योजना के तहत चयन किया जायेगा. चयन का आधार पैक्स के क्रियाकलाप समेत किसानों के कार्यों के संपादन में पारदर्शिता से लेकर धान विक्रय के भुगतान आदि प्रक्रिया का आकलन रहेगा. इस योजना में शामिल होने के लिए इच्छुक पैक्स अध्यक्ष आगामी 17 जनवरी 2025 तक ई-सहकारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
संवाददाता ,सीवान. मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के तीन पैक्स पुरस्कृत हो सकते हैं. जिला और राज्य स्तर पर सर्वोत्कृष्ट पैक्स का योजना के तहत चयन किया जायेगा. चयन का आधार पैक्स के क्रियाकलाप समेत किसानों के कार्यों के संपादन में पारदर्शिता से लेकर धान विक्रय के भुगतान आदि प्रक्रिया का आकलन रहेगा. इस योजना में शामिल होने के लिए इच्छुक पैक्स अध्यक्ष आगामी 17 जनवरी 2025 तक ई-सहकारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योजना के मानकों पर खरे उतरने के बाद चयनित पैक्स को पुरस्कृत किया जायेगा. वित्तीय वर्ष- 2024-25 में आदर्श पैक्स के रूप में चयन के लिए राज्य के सभी पैक्स से आवेदन आमंत्रित कि.े गये हैं. पांच से 15 लाख रुपए तक का है पुरस्कार योजना के तहत जिला स्तर पर तीन-तीन तथा प्रदेश स्तर भी सर्वोत्कृष्ट तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि प्रथम स्थान पर रहने वाले पैक्स को जिला स्तर पर 05 लाख रुपये जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले पैक्स को क्रमश तीन और दो लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जायेंगे.जबकि राज्य स्तर पर 15 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.दूसरे और तीसरे स्थान पर चयनित होने पैक्स को क्रमश 10 लाख और 07 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जायेंगे. चयन प्रक्रिया होगी त्रिस्तरीय मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजनांर्गत पैक्स का त्रिस्तरीय चयन होगा. ऑनलाइन आवेदन की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय समिति, प्रमंडल स्तर पर प्रमंडलीय संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां की अध्यक्षता में समिति गठित है. जबकि राज्य स्तर पर समीक्षा के लिए अपर निबंधक (साख) सहयोग समितियां, बिहार, पटना की अध्यक्षता में समिति गठित है. स्वच्छ प्रतियोगिता के आधार पर होगा चयन मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य स्वच्छ प्रतियोगिता के आधार पर पैक्स को आदर्श पैक्स के रूप में विकसित करना है. योजना अन्तर्गत राज्य के प्रत्येक जिले के तीन पैक्सों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में पुरस्कृत किया जाना है. जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कार के रूप में नकद राशि से पुरस्कृत किए जाने के के साथ-साथ पैक्सों को प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी भी दिया जायेगा. बोले अधिकारी- मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना में भागीदारी के लिए इच्छुक पैक्स अध्यक्ष विभागीय वेबसाइट के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योजना का उद्देश्य है कि जिले के सभी पैक्स बेहतरी की ओर कदम बढ़ा सकें और किसानों के लिए सहयोगी साबित हो सकें. सौरभ कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है