19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारियों और फूल दुकानदारों में चलीं लाठियां

मेहंदार में सोमवार को उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब मंदिर के पुजारियों और फूल दुकानदार आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत ऐसी थी कि लाठी-डंडे से लेकर लात-घूंसे तक चले.

सिसवन. प्रखंड के मेहंदार में सोमवार को उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब मंदिर के पुजारियों और फूल दुकानदार आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत ऐसी थी कि लाठी-डंडे से लेकर लात-घूंसे तक चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. विडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार करता दिख रहा है.वीडियो के बारे मे स्थानीय लोग बताते हैं कि यह वायरल वीडियो सोमवार का ही है, जब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी.उसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर पुजारी और फुल दुकानदार आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार भी शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच चले लाठी डंटे के प्रहार से मंदिर परिसर में करीब आधे घंटे तक अफरा तफरी मचा रहा.पूजा करने आए श्रद्धालु डर से इधर-उधर भाग रहे थे. श्रद्धालुओं ने हस्तक्षेप कर कराया शांत, मौके पर पहुंची पुलिस पुजारियों और फूल व्यवसायियों के बीच हुई मारपीट पूजा करने आए भक्तों के हस्तक्षेप से शांत हुआ. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई.पुलिस ने सभी घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.वहीं चिकित्सकों ने कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने के चलते सीवान रेफर कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार मारपीट की इस घटना में आइजी श्याम, द्वारिका माली, पंकज माली,चंद्रिका माली, बंटी माली,उपेंद्र माली,राजकुमार माली, प्रकाश माली, गणेश माली, नवीन उपाध्याय,शेष नाथ उपाध्याय सहित दोनों पक्ष से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. चैनपुर के थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया कि मंदिर के पुजारी व फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट की घटना होने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस बल भेजा गया.मारपीट की यह घटना पूर्व विवाद को लेकर होने की चर्चा है. दोनों पक्ष की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है.मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें