गंडकी पर बने पुल के पास कटाव रोकने में जुटा प्रशासन

प्रखंड क्षेत्र के मीरजुमला पंचायत के जुआफर गांव में गंडकी नदी पर बने पुल के एक पिलर में हो रहे कटाव को लेकर किए जा रहे मरम्मत कार्य की शुक्रवार को एसडीओ अनिल कुमार व अन्य अधिकारियों ने जांच की.दो दिन पूर्व महाराजगंज अनुमंडल में पुलों के ध्वस्त होने की सूचना पर निरीक्षण करने आए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जर्जर पुल - पुलियों की मरम्मति कराने का निर्देश दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:13 PM

भगवानपुर हाट.प्रखंड क्षेत्र के मीरजुमला पंचायत के जुआफर गांव में गंडकी नदी पर बने पुल के एक पिलर में हो रहे कटाव को लेकर किए जा रहे मरम्मत कार्य की शुक्रवार को एसडीओ अनिल कुमार व अन्य अधिकारियों ने जांच की.दो दिन पूर्व महाराजगंज अनुमंडल में पुलों के ध्वस्त होने की सूचना पर निरीक्षण करने आए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जर्जर पुल – पुलियों की मरम्मति कराने का निर्देश दिया था.उनके निर्देश पर महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार ने पत्र जारी कर जल संरक्षण विभाग सीवान के कार्यपालक अभियंता को पुल की मरम्मति का काम दो – तीन दिनों में पूरा करने तथा बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता को पुल के आसपास के बिजली के पोल को हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थापित करने का निर्देश दिया था. मरम्मति कार्य की निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए उन्होंने भगवानपुर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी अजित आनन्द एवं पंचायत सचिव चंदन कुमार को पुल की निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए प्रतिनियुक्त किया है. शुक्रवार को बारिश में स्वयं एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ कुमार विशाल, सीओ धीरज कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल कटाव की मरम्मति कार्य का निरीक्षण किया. .कटाव को रोकने के लिए करीब 200 बोरे में मिट्टी व बालू भरकर डाला जा रहा है.इसके लिए पर्याप्त मजदूर लगाए गए हैं. हालांकि बारिश के चलते शुक्रवार को कुछ घंटे काम रोकना पड़ा.बारिश कम होने पर फिर कार्य शुरू हुआ. इसमें प्रशासन को स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version