पुलिस 25 हजार लीटर शराब किया नष्ट

दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर दियारा में रविवार की दोपहर पुलिस ने नदी किनारे दियारा में छापेमारी कर देसी शराब की तीन भट्ठियों ध्वस्त किया. इस दौरान पुलिस ने करीब 15 हजार लीटर कच्चा जावा एवं दर्जनों शराब बनाने वाला उपकरण को नष्ट किया. हालांकि पुलिस को दूर से आता हुआ देख धंधेबाज मौके से फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:58 PM

गुठनी. दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर दियारा में रविवार की दोपहर पुलिस ने नदी किनारे दियारा में छापेमारी कर देसी शराब की तीन भट्ठियों ध्वस्त किया. इस दौरान पुलिस ने करीब 15 हजार लीटर कच्चा जावा एवं दर्जनों शराब बनाने वाला उपकरण को नष्ट किया. हालांकि पुलिस को दूर से आता हुआ देख धंधेबाज मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डुमरहर दियारा में सरयू नदी के किनारे दियारा में अवैध शराब भट्ठी चलाई जा रही है. पुलिस ने करीब 15 हजार लीटर कच्चा जावा एवं शराब बनाने में उपयोग होने वाले दर्जनों प्लास्टिक ड्रम, जुट का बोरा, नौशाद समेत दर्जनों उपकरण को आग लगाकर नष्ट किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि डुमरहर दियारा मे रविवार दोपहर छापेमारी की गई. जिसमे तीन देसी शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया एवं करीब 15 हजार लीटर कच्चा जावा एवं शराब बनाने वाला उपकरण को आग लगाकर नष्ट किया गया. इधर अलग -अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत भठ्ठियों को ध्वस्त करते हुए शराब बरामद किया है. बताते चलें कि रविवार को असांव थाना क्षेत्र के मनियार टुकड़ा एवं दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर चार शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर 25 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version