पुलिस ने कहा, बलिंद्र की मौत हत्या नहीं हादसा
ड़हरिया. थाना के मथुरापुर मंदिर के पास बुधवार की रात आठ बजे थाना क्षेत्र के चैनछपरा व मथुरापुर में अपनी बहनों को छठ की साड़ी व दूध देकर बाइक से लौट रहे युवक की गंभीर चोट लगने से मौत की घटना को पुलिस हादसा मानकर जांच कर रही है. हत्या से संबंधित वारदात से इंकार करते हुए पुलिस का मानना है कि किसी जानवर के बाइक के टकराने से यह हादसा हुआ है.युवक के माथे व कान पर गहरी चोटें से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.
संवाददाता, बड़हरिया. थाना के मथुरापुर मंदिर के पास बुधवार की रात आठ बजे थाना क्षेत्र के चैनछपरा व मथुरापुर में अपनी बहनों को छठ की साड़ी व दूध देकर बाइक से लौट रहे युवक की गंभीर चोट लगने से मौत की घटना को पुलिस हादसा मानकर जांच कर रही है. हत्या से संबंधित वारदात से इंकार करते हुए पुलिस का मानना है कि किसी जानवर के बाइक के टकराने से यह हादसा हुआ है.युवक के माथे व कान पर गहरी चोटें से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. प्रथमदृष्टया ग्रामीणों ने युवक की हालत देखकर इसे हत्या बताया था.लेकिन पुलिस ने गुरुवार की सुबह घटनास्थल का मुआयना कर बताया कि मथुरापुर मंदिर की सुनसान जगह पर रात के अंधेरे में उसकी बाइक से टकरा गयी थी व गहरी चोट लगने व अधिक रक्तस्राव होने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा गढ़पट्टी के दीपलाल चौहान का पुत्र बलींद्र चौहान (24) बुधवार की शाम को बाइक से सुंदरपुर व चैनछपरा अपनी बहनों के घर दूध व छठ के कपड़े पहुंचाने निकला था.लौटते समय वह जैसे ही मथुरापुर मंदिर के पास की सुनसान जगह पर पहुंचा, तेज गति से उसकी बाइक किसी जानवर से टकरा गयी व दूर तक घिसटाता चला गया. सुनसान जगह होने के कारण देर तक सड़क पर छटपटाता रहा व उसे कोई ग्रामीण देख नहीं पाया. लेकिन ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी.वहीं थाना क्षेत्र के चैनछपरा के युवक के रिश्तेदार प्रभु महतो ने बताया कि अपनी को साड़ी-कपड़े व भांजों को रुपये देने के बाद बलींद्र ने कहा था कि वह छठ बाद बाहर चला जायेगा. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि किसी जानवर से युवक की बाइक टकरा गयी थी व अधिक चोट लगने से उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस तमाम अन्य बिंदुओं पर विश्लेषण कर रही है.थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है