24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने शराब की पांच भट्ठियों को किया ध्वस्त

सराय थाना क्षेत्र के उखई चंवर से दो हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब व पांच शराब भट्ठियां को पुलिस ने ध्वस्त की है. साथ ही जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गए महुआ को भी नष्ट किया गया.

सीवान. सराय थाना क्षेत्र के उखई चंवर से दो हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब व पांच शराब भट्ठियां को पुलिस ने ध्वस्त की है. साथ ही जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गए महुआ को भी नष्ट किया गया. एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि उखई गांव में शराब बनाये जाने की सूचना मिली थी. टीम गठित कर कार्रवाई की गई. पुलिस को देखकर गांव के सभी शराब तस्कर भाग गये. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को सभी शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है. किसी भी हाल में शराब का सेवन रोकना है. समय-समय पर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है. लेकिन इसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता थी.पुलिस ने गांव में संयुक्त रूप से दबिश देते हुए शराब की भट्टियों को तोड़कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया है . छह कार्टन देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार मैरवा. थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेक पोस्ट से पुलिस ने एक फेरी वाले को छह कार्टन देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक बाइक और कपड़ा भी बरामद किया है. गिरफ्तार फेरी वाला यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के रतसिया कोठी का करन कुमार बताया जाता है. पुलिस की जांच में कपड़ा के अंदर छुपाकर यूपी निर्मित देसी शराब 270 पीस रखा हुआ था. देखने में लग रहा था कि कोई कपड़ा बेचने वाला है. पुलिस ने उसे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि छह कार्टन देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें