पुलिस पर हमला कर शराब तस्करों को छुड़ाया
यूपी से धड़ल्ले से शराब तस्करी के खेल के बीच रविवार की शाम नौतन पुलिस ही धंधेबाजों के हमले का शिकार हो गयी. पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के मिश्रौली में शराब तस्करों को पकड़ने के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया.पुलिस के मुताबिक हमलावर शराब लूट लिये तथा तस्करों को भी छुड़ा लिये.
नौतन. यूपी से धड़ल्ले से शराब तस्करी के खेल के बीच रविवार की शाम नौतन पुलिस ही धंधेबाजों के हमले का शिकार हो गयी. पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के मिश्रौली में शराब तस्करों को पकड़ने के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया.पुलिस के मुताबिक हमलावर शराब लूट लिये तथा तस्करों को भी छुड़ा लिये. इस दौरान पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.इस मामले में पुलिस 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के शाहपुर नहर पुल के रास्ते दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से शराब लेकर जाने वाले हैं. सूचना पाकर चौकीदार राहुल कुमार यादव, जितेंद्र यादव, रितेश यादव के साथ थाने के स्कॉर्पियो से चालक अतुल सिंह के साथ शाहपुर नहर पुल के पास पहुंच गये. इस दौरान देखा गया कि उत्तर प्रदेश के तरफ से एक बाइक से दो लोग आ रहे है. ये दोनों बाइक पर बोरी रखे हुए थे.यह देख रुकने का इशारा किया गया तो पास के खाप मिश्रौली गांव में घुस गए. शराब से भरी बोरी फेंक कर बाइक सवार भागने लगे. इस पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया.इसके बाद कुछ लोगों ने फेंकी गई शराब लूट लिया तथा गिरफ्तार किए गए दोनों शराब तस्करों को छुड़ाकर भगा दिया. पुलिस और ग्रामीण शराब तस्करों के बीच काफी नोकझोंक भी हुआ. पुलिस की गाड़ी भी ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से शराब तस्करों का बाइक और एक मोबाइल बरामद की है. इस संबंध में थाना प्रभारी राहुल कुमार भारती ने बताया कि फरार शराब तस्कर , शराब लुटने , शराब तस्कर को भगाने, पुलिस के साथ मारपीट करने और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करने को लेकर 21 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है