पुलिस उत्पीड़न से तंग युवक ने काट ली हाथ की नस
नौतन. थाना क्षेत्र के खलवां में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब पुलिस के उत्पीड़न से आजिज आकर मनीष राय ने आत्महत्या के इरादे से अपने हाथ की नस काट ली. स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया.
नौतन. थाना क्षेत्र के खलवां में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब पुलिस के उत्पीड़न से आजिज आकर मनीष राय ने आत्महत्या के इरादे से अपने हाथ की नस काट ली. स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. युवक का आरोप है कि रुपये के लिए नौतन थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी मुन्नी कुमारी उसे प्रताड़ित कर रही है. बार बार वह गांजा, शराब व बीते दिनों पिपरा में हुई डकैती कांड में जेल भेजने की धमकी दे रही हैं. मुन्नी कुमारी ये सब रुपये के लिए कर रही है. क्योंकि बार बार हमको फ़ोन कर रुपये की मांग सहित धमकी दे रही हैं. जिसके बाद पुलिस उत्पीड़न से आजिज मनीष राय ने वरीय पदाधिकारी से न्याय की लिए गुहार लगाई थी. हालांकि फिर धमकियां मिलती रही. वरीय अधिकारी के टाल-मटोल करने से दुखी होकर मनीष ने शनिवार को ब्लेड से बाएं हाथ की नस काट ली. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं. शराब मामले में जा चुका है जेल घायल मनीष ने बताया कि प्रताड़ना करने वाली महिला पुलिस पदाधिकारी मुन्नी कुमारी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष वंदना कुमारी के समय पांच पेटी शराब का आरोप लगा कर जेल भेज दी थी. हालांकि मैं शराब की बिक्री नहीं करता था न ही करता हूं. जब जेल से बाहर आया तो प्रताड़ना शुरू कर तरह तरह की धमकियां दे रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो बतातें चले कि घायल मनीष का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रहा है कि यदि मेरे साथ कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेवार नौतन थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी मुन्नी कुमारी होगी. इधर इस वायरल वीडियो के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है. बोले थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि मनीष राय कई बार जेल जा चुका है. वह पुलिस को भी परेशान कर करता रहता है. मामले की जांच चल रही है. बोली महिला पदाधिकारी महिला पुलिस पदाधिकारी मुन्नी कुमारी ने बताया कि थाना की महिला कर्मियों को वह परेशान करता रहता है. हम उसे क्यों परेशान करेंगे. जो भी आरोप लगा रहा है, बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है