पुराने विवाद में राजमिस्त्री की पीट-पीट कर हत्या
मंगलवार को जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक अधेड़ अमरजीत प्रसाद की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
संवाददाता,सीवान. मंगलवार को जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक अधेड़ अमरजीत प्रसाद की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी अमरजीत दोपहर में खेत में काम कर रहे थे. तभी गांव के आधा दर्जन लोग अचानक उन्हें लाठी डंडा और रॉड से मारने पीटने लगे. इसकी सूचना हमलोगों को मिली तो हमलोग घटनास्थल पर गए जहां वे खून से लथपथ पड़े थे. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.इधर मौत के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है.पुलिस के मुताबिक हमलावर मृतक के गांव के ही रहनेवाले थे. एक माह पूर्व हुआ था विवाद परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व महिलाओं के साथ विवाद हुआ था. जहां स्थानीय लोगों ने मामले को सुलझाया .लेकिन उसके बाद भी बार – बार जान से मारने की धमकी मिल रही थी और मंगलवार को हत्या कर दी गयी. राज मिस्त्री का काम करता था अमरजीत बताते चलें कि मृतक राज मिस्त्री का काम करता था.जिससे उसके परिवार का पालन पोषण होता था.इधर मौत के बाद बच्चो के सिर से पिता का साया उठ चुका है. बच्चे अपने पिता के याद में रोते रोते अचेत हो जा रहे थे.इधर शव जैसे ही मंगलवार की संध्या उसके पैतृक गांव पहुंचा की सभी दहाड़ मार कर रोने लगे.मृतक की पत्नी के मुख से निकल रही ह्रदय विदारक आवाज सुनकर उपस्थित लोग भी अपनी अपनी आंखों के आंसू को नहीं रोक पा रहे थे. उधर अमरजीत की मौत को लेकर पूरे परिवार में चीख-पुकार मची हुई है . जमीन के विवाद में हुई हत्या घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया है.जीबी नगर थानाध्यक्ष रितेश मंडल ने कहा कि दोनों पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा था. जिसको लेकर घटना हुई हैं. मामले की जांच कर गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है