पुरानी प्रेमिका को पाने के लिए मारा था चाकू

सीवान.नगर थाना क्षेत्र के शांति वट वृक्ष के समीप हुई चाकूबाजी मामले में पुलिस ने आरोपी अग्रवाल टोली निवासी अंकित को जेल भेज दिया.बताया जाता हैं कि अंकित एक युवती से प्रेम करता था.अंकित परिवार का पालन पोषण के लिए बिदेश चला गया.इसी बीच युवती से अंकित की बातचीत बंद हो गयी. दो वर्षो बाद अंकित फिर वापस लौटा तो अपनी पुरानी प्रेमिका को ढूंढा और बातचीत करने का प्रयास किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:28 PM

संवाददाता, सीवान.नगर थाना क्षेत्र के शांति वट वृक्ष के समीप हुई चाकूबाजी मामले में पुलिस ने आरोपी अग्रवाल टोली निवासी अंकित को जेल भेज दिया.बताया जाता हैं कि अंकित एक युवती से प्रेम करता था.अंकित परिवार का पालन पोषण के लिए बिदेश चला गया.इसी बीच युवती से अंकित की बातचीत बंद हो गयी. दो वर्षो बाद अंकित फिर वापस लौटा तो अपनी पुरानी प्रेमिका को ढूंढा और बातचीत करने का प्रयास किया. इधर युवती आजाद बस्ती निवासी चाकूबाजी में घायल फैजान की प्रेमिका हो गई थी.काफी प्रयास के बाद भी युवती अंकित से बातचीत नही की.तकरीबन चार महीने तक अंकित युवती के पीछे पागल था. लेकिन युवती फैजान को अपना सबकुछ मान बैठी थी.इसी बीच 29 अगस्त को महावीरी मेंला में अखाड़ा नंबर सात में फैजान ट्रैक्टर ट्रॉली पर साउंड बजाने का काम कर रहा था. जहां फैजान को जान से मारने के नीयत से अंकित ने चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है.आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापामारी सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना को अंजाम देने के समय अंकित के अन्य साथी भी मौजूद थे.जो घटना को अंजाम में देने में अंकित का मदद कर रहे थे.घटना को अंजाम देने के बाद जब फैजान का बहनोई ने अंकित को पकड़ा था. तब उसके एक साथी ने उसे छुड़ा कर भगा दिया था. इधर पुलिस अंकित की गोरखपुर से गिरफ्तारी के बाद उसके साथियों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं. चाकू बरामदगी में जुटी पुलिस इधर घटना को अंजाम देने के बाद अंकित मेला से ही फरार हो गया था.पुलिस उसके घर ढूंढने गयी लेकिन नही मिला.वही पुलिस घटना में प्रयोग की गई चाकू की बरामदगी में जुटी हुई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version