राजद को नहीं मिले सम्मानजनक मत
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब मंथन का दौर शुरू हो गया है.सीवान सीट से एनडीए के घटक दल जदयू की जीत के बाद विपक्षी भी अपने वोटों का आकलन करने में जुटे हैं.सीवान लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले छह विधानसभाओं में से एक को छोड़कर सभी विधान सभा क्षेत्र के सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है.इसके बावजूद लोकसभा चुनाव में इन विधानसभा क्षेत्रों में से एक पर राजद उम्मीदवार दूसरे तथा अन्य पांच पर तीसरे स्थान पर रह गये.
संवाददाता, सीवान. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब मंथन का दौर शुरू हो गया है.सीवान सीट से एनडीए के घटक दल जदयू की जीत के बाद विपक्षी भी अपने वोटों का आकलन करने में जुटे हैं.सीवान लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले छह विधानसभाओं में से एक को छोड़कर सभी विधान सभा क्षेत्र के सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है.इसके बावजूद लोकसभा चुनाव में इन विधानसभा क्षेत्रों में से एक पर राजद उम्मीदवार दूसरे तथा अन्य पांच पर तीसरे स्थान पर रह गये. सीवान सीट पर कुल वोटर 18 लाख 96 हजार 512 है.जिसमें से 9 लाख 98 हजार 204 मत पड़े थे.जिसमें से जदयू की विजय लक्ष्मी देवी को 3 लाख 86 हजार 508, राजद के अवध बिहारी चौधरी को 1 लाख 98 हजार 823 व निर्दलीय हेना शहाब को 2 लाख 93 हजार 651 मत मिला. पांच विधान सभा क्षेत्रों में विजय लक्ष्मी रही आगे सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार रहे अवध बिहारी चाैधरी मौजूदा समय में विधायक हैं.इसके बाद भी लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से 23 हजार 228 मत मिला.जबकि निर्दलीय हेना शहाब ने 61 हजार 347 मत हासिल की है.जदयू की विजय लक्ष्मी ने 70 हजार 895 वोट प्राप्त की है. जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रमुख घटक भाकपा माले के अमरजीत कुशवाहा विधायक हैं.यहां से राजद के अवध बिहारी चौधरी को 36 हजार 705 मतों पर ही संतोष करना पड़ा.जदयू के विजय लक्ष्मी देवी ने 55 हजार 535 व हेना शहाब ने 40 हजार 845 वोट हासिल किया. दरौली से भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम है.यहां से भी अवध बिहारी चौधरी दूसरे स्थान पर रह गये.उन्हें 53 हजार 135 वोट मिला.विजय लक्ष्मी को 54 हजार 250 व हेना को 32 हजार 116 वोट हासिल किया.दरौंदा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के कर्णजीत सिंह विधायक हैं.यहां से विजय लक्ष्मी को 67 हजार 638 मत मिला है. जबकि अवध बिहारी चौधरी को 38 हजार 183 व हेना शहाब को 40 हजार 176 प्राप्त हुआ है.बड़हरिया से राजद के बच्चा पांडे विधायक हैं.यहां भी राजद तीसरे स्थान पर रहा.राजद को 22 हजार 504 वोट हासिल हुआ. लोकसभा सीट के अंतर्गत बड़हरिया सीट से सबसे अधिक मत विजय लक्ष्मी को 80 हजार 344 वोट मिला. जबकि हेना शहाब ने 57 हजार मत प्राप्त किया. रघुनाथपुर विस क्षेत्र में हेना शहाब को मिली बढ़त लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में से रघुनाथपुर में निर्दलीय उम्मीदवार हेना शहाब को बढ़त मिली. हेना ने 60 हजार 854 मत हासिल किया.जबकि जदयू की विजय लक्ष्मी देवी ने 56 हजार 963 व राजद के अवध बिहारी को 24 हजार 308 मतों से ही संतोष करना पड़ा. रघुनाथपुर के विधायक राजद के हरिशंकर यादव हैं. बैलेट पेपरों की गिनती में भी जदयू रही आगे सीवान सीट पर बैलेट पेपरों हुए मतदान में कुल 2473 मत मिले.इसमे सबसे अधिक मत जदयू की विजय लक्ष्मी देवी को 883 वोट हासिल हुआ.इसके अलावा बैलेट पेपर का 760 मत राजद के अवध बिहारी को व निर्दलीय हेना शहाब को 567 मत मिला. नोटा पर 26 हजार 925 मत गिरा सीवान सीट पर नोटा पर 26 हजार 925 मत पड़ा.जिसमें सबसे अधिक दरौंदा विधान सभा क्षेत्र में 5 हजार 589 मत पड़ा.सीवान सदर पर 3 हजार 504, जीरादेई में 4094, दरौली में 4927, रघुनाथपुर में 4296, बड़हरिया में 4515 वोट हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है