राजद ने किया अगड़े-पिछड़े को लड़ाने का काम: मनीष

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सोमवार को महादेवा रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्ध नागरिकों एवं युवाओं के साथ विमर्श पर आधारित ''''बिहार संवाद'''' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:10 PM

संवाददाता, सीवान. जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सोमवार को महादेवा रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्ध नागरिकों एवं युवाओं के साथ विमर्श पर आधारित ””””बिहार संवाद”””” कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जदयू की विचारधारा समाजवादी विचारधारा है. सबको समानता का अधिकार मिले, अमीर- गरीब, जाति-धर्म में बिना भेद किये सबका विकास करना, इसके मूल में है. बिहार की जिस परिस्थिति में जदयू की नींव रखी गई, वह शासनकाल ऐसा था जिसमें अगड़े-पिछड़े को लड़वाने का काम होता था. प्रदेश में गुंडा व माफियाराज के कारण असुरक्षित वातावरण था.मां-बेटियों सहित परिवार व समाज का हर व्यक्ति असुरक्षित था. उन्होंने कहा 2005 से पहले के सीवान को याद करिए, हर किसी को अपनी जान की चिंता होती थी, परिवार का कोई व्यक्ति शाम को घर देर से आये तो घर के लोगों को लगता था कि कहीं उसकी किडनैपिंग तो नहीं हो गई. ऐसी स्थिति में सरकार में आते ही नीतीश कुमार ने अपराधियों को या तो जेल में डाल दिया या फिर जो अपराधी नहीं सुधर सकते थे, उन्हें बिहार छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया. नीतीश कुमार ने बिहार में शांति का माहौल बनाया जो विकास के लिए अत्यंत आवश्यक था. 2005 से पहले न स्कूल थे, न स्कूल में छत था, स्कूल तो किसी के दरवाजे पर चल रहा होता था। उस स्थिति में नीतीश कुमार ने सभी के लिए शिक्षा को सुलभ बनाया. चाहे दलित, पिछड़ा-अत्यंत पिछड़ा वर्ग हो या अल्पसंख्यक वर्ग, सभी के बच्चों को स्कूल भेजने की सुलभ व्यवस्था बनाई.युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की और निरंतर सरकारी पदों पर भर्ती जारी रखी. महिलाओं को आर्थिक विकास के प्रक्रिया में सहभागी बनाया. बेटियों की शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए हर पंचायत में 10 2 स्कूल खोला. उन्होंने कहा कि पहले लालटेन व्यवस्था थी, अब राज्य में बिजली व्यवस्था है. नीतीश कुमार ने योजनाओं के माध्यम से समाज परिवर्तन की बुनियाद रखी है. बिहार में शांति का माहौल बनाया, बिजली-सड़क को हर घर तक पहुंचाया. तभी आज बिहार में बड़े-बड़े उद्योगपति निवेश कर रहे हैं. बिहार में एथेनॉल प्लांट, चमड़े, कपड़ों आदि के उद्योग तेजी से स्थापित हो रहे हैं जिससे जल्द ही बिहार में रोजगार की समस्या का भी समाधान हो जायेगा. उन्होंने उपस्थित प्रबुद्ध लोगों एवं युवाओं से कहा कि यह निर्णय लेने का समय है कि हम बिहार को किसे सौंपना चाहते हैं, बिहार को बर्बाद कर अपनी झोली भरने वालों को या बिहार को संवारने वाले नीतीश कुमार को. यह निर्णय आपको लेना है कार्यक्रम में जदयू के जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, सांसद विजयलक्ष्मी देवी, प्रमंडल प्रभारी रणविजय सिंह, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा व हेमनारायण साह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version