सीवान. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा जिले के उद्यमियों के साथ शनिवार को शहर के एक होटल में उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा राज्य के अलग-अलग जगह पर उद्योग संवाद कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र विशेष के उद्यमियों के साथ संवाद कर उनकी समस्या, उनके सुझाव, उनकी अपेक्षा जानने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग उद्योग समूह से जुड़े उद्यमी से संवाद स्थापित किया गया है. केसरी ने कहा कि राज्यों में उद्योग का विकास कैसे हो, किस क्षेत्र में क्या कमी है. यह जानकारी ली जा रही है. अध्यक्ष ने कहा कि कुछ समस्याएं सामने आयी है. जिनके निराकरण के लिए आगे बात रखी जाएगी. उद्यमियों द्वारा रखे गए समस्या और सुझाव के समाधान के लिए आश्वासन भी दिया गया. उद्यमियों द्वारा रखे गए समस्या और सुझाव में मुख्य रूप से बिजली की समस्या, बिजली की अधिक दर रहने के कारण उद्योगों के उत्पादन लागत में वृद्धि, छोटे उद्योगों को अधिक ब्याज दर पर बैंक से उधर मिलना परेशानी आदि प्रमुख रही. सीए सहित अन्य विशेषज्ञों ने उद्योगपतियों को नये उद्योग लगाने से लेकर उद्योग चलाने के नियम और कायदों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उद्योग में ग्राउंड वाटर यूज करने के लिए परमिशन लेना अनिवार्य है. इसी तरह प्रदूषण के लिए एनओसी, फायर लाइसेंस भी आवश्यक है. इनके बगैर अब सरकारी इंसेंटिव नहीं दिया जाएगा. साथ ही सीए ने जीएसटी सहित फर्म के लिए भरे जाने वाले दस्तावेजों और उसके समय के बारे में भी सभी को विस्तार से बताया. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर कौशिक कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के रीजीनल हेड विकास कुमार, बैंक ऑफ़ इंडिया के हेड राजीव रंजन, जिला उद्योग केंद्र सीवान के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनुराधा गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता मंसूर आलम के साथ-साथ क्षेत्र के बड़ी संख्या में उद्यमी कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महेश जलान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है